
रॉकिंग स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) को लेकर दर्शकों में जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी से लेकर जोरदार एक्शन सीन्स और रॉकी भाई के दमदार डायलॉग्स तक को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। केजीएफ 2 (हिंदी) एक ओर जहां सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई तो वहीं दूसरी ओर फिल्म ने अब IMDb (Internet Movie Database) पर भी जलवा दिखाया है। फिल्म को आईएमडीबी पर तगड़ी रेटिंग मिली है।
क्या है केजीएफ 2 की IMDb रेटिंग
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 की रेटिंग(खबर लिखे जाने तक) 9.7 है। ये रेटिंग 42 हजार वोट्स के आधार पर एवरेज निकाली गई है। डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये IMDb पर किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे अधिक रेटिंग है। केजीएफ 2 ने जूनियर एनटीआर- राम चरण की आरआरआर और सूर्या की जय भीम को भी मात दे दी है।
बॉक्स ऑफिस पर सुनामी
बता दें कि केजीएफ 2 की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 46.79 करोड़ रुपये रहा। यानी दो ही दिन में फिल्म ने 100.74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड में करीब 185 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। वहीं फिल्म ने दो दिन में कुल 240 करोड़ रुपये का ग्रॉस इंडियन कलेक्शन किया है।
#KGF2 [#Hindi] is a TSUNAMI… Hits the ball out of the stadium on Day 2… Trending better than ALL event films, including #Baahubali2 and #Dangal… Eyes ₹ 185 cr [+/-] in its *extended 4-day weekend*… Thu 53.95 cr, Fri 46.79 cr. Total: ₹ 100.74 cr. #India biz. OUTSTANDING. pic.twitter.com/nZZnYxe8vH
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2022
किस ओटीटी पर रिलीज होगी केजीएफ 2