ग्रामर नाजी सोनाक्षी सिन्हा के कैप्शन में गलती बताए जाने के बाद वरुण धवन ने डिलीट किया अपना पोस्ट

वरुण धवन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो कोई न कोई तस्वीर या फिर वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक और डैशिंग तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो बहुत स्मार्ट नजर आ रहे हैं लेकिन उनके इस पोस्ट पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने चुटकी लेते हुए उन्हें उनके कमेंट में ही गलती बता दी जिसके बाद वरुण धवन ने अपना वो कमेंट ही डिलीट कर दिया. हालांकि, फैंस उनकी इस तस्वीर को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वरुण धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. कमबैक से लेकर लेटेस्ट लुक्स तक, वरुण का सोशल मीडिया हमेशा दिलचस्प पोस्ट से भरा रहता है. आज भी, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, अभिनेता ने एक कैप्टिवेटिंग तस्वीर पोस्ट की.
बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं वरुण धवन
उन्होंने एक क्लिक शेयर किया जिसमें वो डबल ब्लैक जैकेट और ब्लू डेनिम में एकदम स्वैग के साथ पोज दे रहे हैं. उन्होंने अपने पहनावे को ठाठ काले रंगों की एक जोड़ी के साथ एक्सेसराइज किया है और अपने बालों को बड़े करीने से किया है, जिससे उनके पूरे लुक में शार्पनेस आ गई है. इसके अलावा, बैकग्राउंड में, कुछ सुनहरे झिलमिलाते पार्टी के पर्दे देख सकते हैं, जो रेट्रो वाइब देते हैं. शायद इसीलिए वरुण धवन ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘इट्स द टाइम डिस्को’.
उनके कई फैंस और दोस्तों ने वरुण की पोस्ट की भावना और वाइब को समझा और कमेंट बॉक्स पर ढेर सारे सराहना के शब्दों की बौछार की. हालांकि, वरुण धवन की ‘कलंक’ की को-आर्टिस्ट सोनाक्षी सिन्हा ने एक ग्रामैटिकल मिस्टेक देखी और कमेंट किया: “* टू”. मूल रूप से, उन्होंने बताया कि वरुण के कैप्शन में एक ग्रामैटिकल मिस्टेक है, और ये ‘इट्स टाइम टू डिस्को’ होना चाहिए न कि ‘इट्स द टाइम डिस्को’. कमेंट के बाद वरुण धवन ने अपने फीड से पोस्ट को हटा लिया है. हालांकि, ये तस्वीर फैंस के लिए अभी भी उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मौजूद है.
‘जुग जुग जियो’ में आएंगे कियारा के साथ नजर
इस बीच, काम के मोर्चे पर, वरुण धवन ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट- ‘जुग जुग जियो’ की घोषणा की. वरुण धवन, कियारा आडवाणी के साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 24 जून, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा वरुण धवन के पास कई और भी प्रोजेक्ट्स हैं जो कि उनकी पाइपलाइन में हैं. हालांकि, उनके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है.