निर्माता व निर्देशक महमूद आलम ने यश मिश्रा और डिंपल सिंह के साथ फिल्म “देखो मगर प्यार से” का लास्ट सॉन्ग फिल्मांकन कर शूटिंग किया संपन्न
रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत व आलम ब्रदर्स द्वारा निर्माण की जा रही भोजपुरी फीचर फिल्म “देखो मगर प्यार से” की शूटिंग गाने का लास्ट दृश्य का फिल्मांकन करके संपन्न की गई, सब ने एक दूसरे गले लग शुभकामनाए दी, वही फिल्म की बात के तो इस फिल्म में मुख्य नायक भूमिका में यश मिश्रा व मुख्य नायिका श्रुति राव व डिंपल सिंह है। सभी कलाकारों ने अपने अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करते हुए फिल्म के अपने अपने किरदार में जान डाल दिया है। इस फिल्म की लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्मांकन किया गया। जिसके निर्माता व निर्देशक महमूद आलम हैं। और सहायक निर्देशक – अमर गुप्ता, मोहन राजपूत और अक्षय हैं।
निर्देशक महमूद आलम द्वारा बताया गया कि यह फिल्म समाजिक के साथ रोमांटिक एवं परिवारिक फिल्म है। जिसे लिखा एस के चौहान व संदीप कुशवाहा है । वहीं इस फिल्म का संगीत प्रमोद गुप्ता ने दिया है जो बहुत ही कर्णप्रिय एवं मधुर है। डी.ओ.पी. विजय मंडल है। कला निर्देशन नाजीर शेख नृत्य निर्देशक एंडी एवं प्रवीण शेलार, कार्यकारी निर्माता अजय सिंह मल्ल और शेख अब्दुल्लाह ख़ालिद हैं। और उत्पाद प्रबंधक संतोष वर्मा हैं।
उन्होंने कि इस फिल्म का फिल्मांकन कंप्लीट हो चुका है। और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य जोरों से चालू कर दिया गया है। यह फिल्म बड़ी ही शिद्दत से हम बना रहा हूं। जिसे लोगों को भरपूर इंटरटेनमेंट के साथ पसंद आएगी। इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान तकनीशियन एवं कलाकारों का उत्साह देखकर यही लगा कि यह फिल्म वाकई बढ़िया होगी और यह जल्द ही देश प्रदेश के सिनेमाघरों में परचम लहराएगी।
भोजपुरी फिल्म “देखो मगर प्यार से” कलाकारों की बात करे तो यश मिश्रा के साथ श्रुति राव, डिंपल सिंह ,अनूप अरोरा, जे पी सिंह, नीलम पांडे, विजय गोस्वामी, कादिर शेख, राज द्विवेदी, फारुख अंसारी, दिनेश लहरी, कलामुद्दीन, प्रभा यादव, ओम अरविंद,भारत सिंह, जे पी निराला सहित अन्य लोकल कलाकार नज़र आयेंगे। पीआरओ अरविंद मौर्या है।