लास्ट सावन के अवसर पर बोलबम का नया गाना “लिखल रहें महाकाल” जिफ्सी म्यूजिक से रिलीज़ कर दिया गया है । इस में गाना “लिखल रहें महाकाल ” में देवर भाभी का नोक झोंक दिखाया गया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में लिखल रहें महाकाल में भाभी अपने देवर को महाकाल का टी – शर्ट पहन कर देवघर जाने के लिए कह रही है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। गाने की मेकिंग काफी भक्तिमय बनाया गया है और गाना बजते ही भोले के भक्ति झूमने लगते है।
वहीं, जिफ्सी म्यूजिक कंपनी की ओर से भी इस गाने को भक्ति माहौल बनाने वाला गाना बताया गया है। कहा गया है कि ऑडियन्स को उनकी पसंद के अनुसार, जिफ्सी म्यूजिक कंपनी गाने लेकर आती है। वो भी पूरी गुणवत्ता के साथ। आपको बता दें कि “लिखल रहें महाकाल”की गीतकार आशीष तिवारी व संगीतकार मुलायम यादव हैं। सिंगर अभिलाष कुमार ने इस गाना को गाया है । निर्माता धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी और सह – निर्माता अनुष्का दूबे है इस गाने के वीडियो निर्देशक शिवम यादव हैं। डिजिटल हेड ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन है। । प्रचारक अरविंद मौर्य।