मेजर ध्यानचंद की जयंती पर CM योगी ने बुंदेलखंड को दी करोड़ों की सौगात, 2 एयरपोर्ट बनाने की घोषणा

झांसी: मुख्खमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर बुंदेलखंड की जनता को 2 हजार 9 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात दी. सीएम ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचकर 100 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. इसके साथ ही 125 खिलाड़ियों को 32.35 लाख रुपये उनके खाते में स्थानांतरित किए. इसके साथ ही 400 करोड़ से अधिक की 63 परियोजनाओ का कार्य पूर्ण होने पर उनका लोकार्पण किया गया 1500 करोड़ की 37 परियोजनाओ का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कचहरी चौराहा पर स्थित शिक्षा भवन में नवनिर्मित हाईटेक लाइवेरी का उद्घाटन किया. इसके बाद सीधे सीएम ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क पहुंचकर ध्यानचंद की 25 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही देश के पहले डिजिटल मेजर ध्यानचंद के जीवन पर आधारित म्यूजियम का उद्घाटन किया .
मेजर ध्यानचंद सच्चे देशभक्त थे: इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि झांसी वीरांगना लक्ष्मी बाई के साथ साथ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की धरती है. ऐसी धरती पर बार बार आने का उनको मौका मिलता है, जिसके लिए वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं. मेजर ध्यानचंद हॉकी के महान खिलाड़ी होने के साथ साथ एक सच्चे देश भक्त भी थे. जिसका जीता जागता सबूत है. जब उन्होंने भारत को 1928, 1932, 1936 में भारत को तीन गोल्ड दिलवाए और भारत माता का सम्मान बढ़ाया था. उस समय जर्मनी द्वारा उनको सिर्फ उनकी टीम से खेलने पर जर्मनी की नागरिकता और सेना में कर्नल बनाए जाने का प्रलोभन दिया था. लेकिन पर ध्यानचंद ने ये कहकर की में भारत का हूं और भारत में ही ठीक हूं, कहकर ऑफर को ठुकरा दिया था. ये उनकी भारत के लिए देश भक्ति थी.
बुंदेलखंड में बनेंगे दो एयरपोर्ट: योगी आदित्नाथ ने कहा, जब वह मुख्यमंत्री बने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की बुंदेलखंड सबसे पिछड़ा है और आपको शुरुआत वहीं से करनी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सबसे पहला दौरा बुंदेलखंड में ही किया था. उन्होंने कहा की यहां के प्रतिनिधियों के द्वारा समय समय पर यहां की समस्याओं से अवगत कराया जाता रहता है. इसी को ध्यान में रखकर जल्द ही बुंदेलखंड को दो एयरपोर्ट मिलने जा रहे हैं. ये दोनो एयरपोर्ट झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच एक झांसी में तो दूसरा चित्रकूट में बनेगा. यहां से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के दतिया में मां पीतांबरा माता के दर्शन के लिए रवाना हो गए.
बुंदेलखंड में एयरपोर्ट की कमी थी: वही मेजर ध्यानचंद के बेटे और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अशोक ध्यानचंद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी जाकर खिलाड़ियों को लिए जो भी घोषणाएं और सम्मान दिए हैं, इससे उनके पिता के सम्मान में चार चांद लगाए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जो भी खिलाड़ियों को सम्मान और सम्मान राशि प्रदान की है, इससे खिलाड़ी वर्ग के सभी लोग खुशी है. वहीं, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन के लिए बहुत कुछ है. यहां पर आने जाने के साधन के लिए सड़क और रेल की बहुत अच्छी व्यवस्था है. लेकिन एयरपोर्ट की जरूरत थी. जिसकी कमी पूरी मुख्यमंत्री ने दो एयरपोर्ट की घोषणा करके कर दी है.