योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ लधानी ग्रुप द्वारा स्थापित 900 करोड़ के एसएलएमजी के दक्षिण एशिया के सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मऊ अतवारा और शुकुलबाजार में भी बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र।

आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी के साथ जनपद अमेठी के त्रिशुंडी स्थित औद्योगिक क्षेत्र के 33 एकड़ में 900 करोड़ की लागत से लधानी ग्रुप द्वारा स्थापित दक्षिण एशिया के सबसे बड़े एसएलएमजी बॉटलिंग प्लांट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने प्लांट का अवलोकन कर कार्य विधि देखा। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कानपुर से झांसी के बीच 38000 एकड़ भूमि पर नए औद्योगिक शहर बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेठी में बॉटलिंग प्लांट की स्थापना सरकार के निवेश की उस नीति का हिस्सा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक निवेश को रोजगार और बेहतरीन वातावरण देने के उद्देश्य से लागू की थी। उन्होंने कहा कि यूपी देश में आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। लेकिन यहां 2017 से पहले निवेश एक कल्पना थी। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद अब निवेश के सबसे अच्छा स्थल के रूप में पहचान बना रहा है। सीएम ने कहा कि 2018 में जब उन्होंने इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया तो टीम ने 20,000 करोड़ का लक्ष्य रखा था। इतने कम लक्ष्य के बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कौन आएगा। उस समय उन्होंने निवेश की लोअर लिमिट 2 लाख करोड़ कराई तो लोग हंस रहे थे। निवेशकों से बातचीत के दौरान भी उन्होंने कहा कि हम बहुत निराश होकर वहां से निकले हैं। हम आना नहीं चाहते हैं। लेकिन पहले इन्वेस्टर सबमिट में पौने 5 लाख करोड रुपए के प्रस्ताव मिले। ठीक 5 साल बाद जब इस बार फरवरी में इन्वेस्टर समिट किया गया तो 38 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में परिवर्तन लैंड बैंक और व्यवसाईयों की सुरक्षा से यह परिणाम आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस-वे प्रदेश कहा है। वर्तमान में प्रदेश में छह एक्सप्रेस-वे चल रहे हैं, जबकि सात नए बन रहे हैं। 2017 के पहले जहां यूपी के पास दो एयरपोर्ट थे वहीं आज 9 एयरपोर्ट है। हम फरवरी 2024 में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जो जेवर में बन रहा है उसके एक रनवे का शुभारंभ करने जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है 2017 में मात्र 3 करोड़ घरेलू और विदेशी पर्यटक यहां आते थे । आज यह संख्या 32 करोड़ हो चुकी है। इस प्लांट ने अमेठी को निवेश का नया उपहार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर स्थापित बाटलिंग प्लांट न केवल निवेश के लिए बल्कि रोजगार के लिए भी जाना जाएगा। स्थानीय पॉलिटेक्निक और आईटीआई के छात्रों को इस प्लांट से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि कोई भी उद्योग जो ऐसे नौजवानों को जोड़ेगा उसका आधा मानदेय सरकार देगी। कहा कि अमेठी में 2000 करोड़ के नए निवेश के प्रस्ताव और लेकर आने वाले हैं। सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस हो या बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेसवे हो या फिर अन्य किसी भी एक्सप्रेस/हाईवे पर हम लोगों ने औद्योगिक निवेश के नए कलस्टर विकसित करने के एक नए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। कानपुर से लेकर झांसी के बीच 38,000 एकड़ भूमि पर एक नई औद्योगिक शहर के निर्माण की कार्यवाही हमने प्रारंभ की है। आप आश्चर्य करेंगे कि नोएडा को बसाने में 46 वर्ष लगे। कुल 35,000 एकड़ भूमि हम लोगों ने यहां पर अब तक अर्जित की है। जिसमें टाउनशिप भी है और निवेश भी है। लेकिन बुंदेलखंड झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक क्षेत्र में पहले ही फेज में हम लोग 38,000 एकड़ भूमि को लेकर के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। वहां एक नया एयरपोर्ट भी बनाएंगे। वहां पर हमारी बेहतरीन कनेक्टिविटी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की भी है। कानपुर झांसी हाईवे की भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में देश का पहला इनलैंड वॉटर लेन वाराणसी से हल्दिया के बीच में दिया है। यह क्रियाशील हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार वर्तमान में इनलैंड वॉटरवे अथॉरिटी के गठन की कार्यवाही राज्य स्तर पर भी कर रही है। उत्तर प्रदेश में जल मार्गों के विकास के लिए हमारी सदानीरा नदियां हैं। इस प्रकार जल मार्ग को भी हम उनके माध्यम से यहां से एक्सपोर्ट के एक नए हब के रूप में स्थापित करने की कार्यवाही को आगे बढ़ने का कार्य कर पाएंगे। प्रदेश के अंदर निवेश करने वाले हर निवेशक को मैं इस बात के लिए आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश का सबसे बड़ा निवेश मित्र प्लेटफार्म उत्तर प्रदेश सरकार उपलब्ध करवा रही है। 430 से अधिक एनओसी केवल एक जगह आवेदन करने से उन्हें प्राप्त हो जाएंगे। प्रदेश सरकार के साथ निवेश के किसी भी क्षेत्र में निवेश करने वाले किसी भी निवेशक को एमओयू के साथ ही निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से उसकी निश्चित मॉनिटरिंग होगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने कहा कि अमेठी में एक नई औद्योगिक क्रांति आ गई है। उन्होंने कहा कि अमेठी में बदलाव की शुरुआत 2014 में चुनाव से ठीक पहले हुई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के सम्मुख कहा था कि हम बदले की नहीं बल्कि बदलाव की भावना से आए हैं। 2014 से पहले अमेठी में 230 लघु उद्योग इकाइयां थी जो आज बढ़कर 6010 हो गई। 2019 में मेरे सांसद बनने के बाद 1577 करोड़ का बिजनेस लोन छोटे उद्योगों को दिया जा चुका है। कृषि क्षेत्र में एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए अप्रैल 2019 से अब तक 4570 करोड़ का निवेश और लोन दिया गया है। उन्होंने कहा कि अमेठी न सिर्फ दक्षिण एशिया की सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट के लिए जाना जाएगा, बल्कि यहां प्रदेश का सबसे बड़ा हैच्री प्लांट और पोल्ट्री फीड का प्लांट भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि निवेशकों से अपेक्षा की जाती है कि और किसानों की भी चिंता करें। अमेठी में जितनी भी इंडस्ट्रियल एरिया में सप्लाई चेन है उनसे 65,000 लोग जुड़े हैं। नियत साफ और नेतृत्व में विजन हो तो असंभव भी संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि इतिहास की बात करूं शासन प्रशासन और सुशासन की बात करूं तो औद्योगिक क्षेत्र कौहार 1980 में नोटिफाई हुआ लेकिन इसका संचालन डबल इंजन की सरकार बनने के बाद हुआ। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम मऊ अतवारा और शुकुल बाजार में भी 170 एकड़ भूमि पर नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने जा रहे हैं। पहली बार ऐसा हुआ कि साल भर पहले जमीन मिले और साल भर में फैक्ट्री बने। यह केंद्र और प्रदेश सरकार के सुंदर समन्वय का उदाहरण है। इस अवसर पर मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्य मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह, सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्रा, लधानी ग्रुप के एमडी विवेक लधानी, अपर मुख्य सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त पंचायती राज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मनोज कुमार सिंह, मंडलायुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, लधानी ग्रुप के अन्य सदस्य, प्लांट के कर्मचारी एवं जन सामान्य मौजूद रहे।