राहुल गांधी की कॉल ने महिला डीएम को सकते में डाल दिया, खुल गई महिलाओं के सुरक्षा की पोल- जानिए आगे क्या हुआ…
रायबरेली: नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के एक फोन कॉल पर यूपी में महिला सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खुल गई। उन्होंने जब डीएम से पूछा कि मैडम आप तो बड़ी-बड़ी बातें कर रही थीं। हकीकत सामने है अब क्या कहेंगी। इसपर डीएम हर्षिता माथुर को कोई जवाब नहीं सूझा और वो बगल झांकने लगीं। राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पहली बार अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।
रायबरेली सांसद राहुल गांधी मंगलवार को पहली बार जिले के विकास और अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल हुए। उनके सामने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास योजनाओं की फाइलें पलटनी शुरू की। सात नंबर एजेंडे के तहत महिला सुरक्षा का मुद्दा उठा। इसपर डीएम जिले में महिला सुरक्षा के क्षेत्र में तमाम उपलब्धियां गिनाने लगीं। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के जरिए 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनका निस्तारण कर दिया गया। सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया। इसी तरह 766 मामलों का फॉलोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है। बताया कि जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है।
राहुल ने मुस्कुराते हुए फोन निकाला और कर दिया डायल 181
डीएम फाइलों में नजर गड़ाए उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त थीं। मिशन शक्ति पर उनकी बात थोड़ी ठहरी तो राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए अपना फोन निकाला। डीएम की ओर मुखातिब होकर उन्होंने उसी महिला सुरक्षा के कॉल सेंटर का नंबर 181 डायल किया, डीएम जिसके तारीफों के पुल बांध रही थीं। राहुल से पूरी बेल बजने दी लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसपर फिर से मुस्कुराकर डीएम की ओर देखे और बोल पड़े……मैडम सांसद का फोन नहीं उठा तो बताइए पीड़ित महिलाओं को क्या रेस्पॉस मिल रहा होगा। डीएम को चेहरा देखकर उन्हें अंदाजा लग गया कि इनके पास कोई सटीक जवाब नहीं है। इसपर राहुल ने कहा कि योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो और लोगों को समय से न्याय मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करिए।