आईटीआई मनकापुर: पूरी रात चला रेस्क्यू, हाथ आया तेंदुआ, दहशत में थे लोग

- दहशत का पर्याय बना तेंदुआ को आईटीआई प्लांट से कैद कर वन विभाग की टीम ले आई टिकरी रेंज आफीस
- डाक्टरों की टीम द्वारा डाक्टरी कराकर सोहलवा वन प्रभाग के जंगल में छोडने की तैयारी में वन विभाग
- दो तेंदुआ और होने के आशंका में वन विभाग ने फिर लगाये पिजडे
मनकापुर (गोण्डा)। दहशत का पर्याय बना तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने आईटीआई लिमिटेड फैक्ट्री के सीएमवी प्लांट से रेस्क्यू कर पहुंचाया टिकरी रेंज आफीस, मेडिकल करा सोहलवा वन प्रभाग बहराइच जंगल में छोडने की तैयारी में वन विभाग जुटा है।
बताते चले कि मनकापुर टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्लांट में 5 जून को तेंदुआ देखे जाने से कर्मचरियो में दहशत फैल गयी थी।फैक्ट्री के सुरक्षा लगे सिक्योरिटी गार्डो ने तत्काल आनन-फानन में इसकी जानकारी कंपनी प्रबंधन को उपलब्ध कराई थी। उसके बाद वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जे. के.श्रीवास्तव ने आईटीआई प्लांट में आईटीआई लिमिटेड के कर्मचरियो को सतर्क करते हुए आईटीआई प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी थी तथा सभी गार्डो को एलर्ट पर रखा गया था।
इधर आईटीआई में तेंदुआ की खबर होने की सूचना के बाद इससे सटे लगभग दर्जन भर गांवो में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। वन विभाग ने आईटीआई सहित उससे सटे गांवो की कांबिंग कर तेंदुआ की तलाश की लेकिन कही पता न लगने पर आईटीआई के प्लांट में बकरे से बधा एक पिजड़ा लगाकर लोगो को सतर्क रहने की बात कही थी। इसी बीच बुधवार को देर शाम आईटीआई लिमिटेड के सीएमवी प्लांट के एक खुले कमरे मे तेंदुआ को घुसते देख फैक्ट्री की सुरक्षा में लगे गार्ड एवं सीएमवी प्लांट के कर्मचारियो ने बाहर से दरवाजा बन्द कर वन विभाग को सूचना दी थी।
वन विभाग टिकरी रेंज आफीस के रेंजर विनोद कुमार नायक अपनी टीम वन दरोगा ओमप्रकाश, अग्याराम मौर्या,वनरक्षक विनय कुमार,मनीष सिंह, मो शफीक के साथ पहुंच बन्द कमरे की दीवार को काटकर उसी के सामने बकरे से बधा पिजड़ा लगाकर बेकरो को छेडने के बाद बकरे की आवाज सुन तेंदुआ राती लगभग बारह बजे पिजडे में घुसते ही वन विभाग की टीम ने उसे कैद कर वन विभाग के आफिस टिकरी रेंज जंगल ले आया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया है कि इसकी डाक्टरों की टीम द्वारा डाक्टरी कराकर संरक्षित जगह वन प्रभाग सोहलवा जंगल बहराइच में छोड़ा जाएगा। वही आईटीआई लिमिटेड फैक्ट्री संचार विहार मनकापुर के कर्मचारियो ने अभी दो तेंदुआ होने की आशंका जताई है।
जिसको लेकर वन विभाग ने दो पिंजरो को आईटीआई लिमिटेड मनकापुर प्लांट में लगा रखा है।आईटीआई फैक्ट्री के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जे.के.श्रीवास्तव ने बताया है कि एक तेदुआ को वन विभाग कैद कर ले गया दो तेंदुआ होने की आशंका पर प्लांट में सतर्कता के साथ पिजड़ा लगा रखा गया है। फिलहाल क्षेत्र के लोग वन विभाग के आफिस पर जाकर तेंदुआ देख रहे है तथा वन विभाग की टीम को धन्यवाद दे रहे है l