हज कमेटी के चेयरमैन उपलब्ध करायें जरुरी व्यवस्थाएं: नजमा फातमा

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई नजमा फातमा ने कहा कि हज कमेटी के चेयरमैन सूबे से हज को जाने वाले यात्रियों को जरुरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं।
एआईएमआईएम की प्रदेश अध्यक्ष महिला नजमा ने हज यात्रा पर होने वाली परेशानियों की ध्यान दिलाते हुए हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा को ज्ञापन सौंपा। नजमा ने कहा कि हज यात्रा को जाने वाले यात्रियों को वहां व्यवस्थाएं ना मिलने से कठनाईयों को सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कुछ समस्याओं को जिक्र करते हुए कहा कि हज यात्रियों को सउदी में टेंट नहीं मिलता, अगर देते हैं भी तो पहाड़ी पर देते हैं। सउदी में बस की व्यवस्था भी ठीक नहीं देते हैं। सेवादार वहां पर निष्क्रिय हो जाते हैं। मेडिकल सुविधा को देखने की जरुरत होती है। अरबी भाषा बोलने वाला कोई गाइड उपलब्ध नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि हम संगठन के माध्यम से यह मांग करते हैं कि हज यात्रा को जाने वाले यात्रियों को तमाम व्यवस्थाएं मिले, जिसके वह हकदार हैं। जिससे वह सुंदर यात्रा और यादगार यात्रा को पाएं।