यूपीएसआई के आंदोलनरत परीक्षार्थियों को न्याय दे सरकार : अनुपम मिश्रा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 में हुई कथित धांधली को लेकर लखनऊ में आंदोलनरत अभ्यर्थियों के मध्य पहुँच कर टीम -आर.एल.डी. के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा पहुंचे। उन्होंने उनकी पीड़ा को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इस संघर्ष को प्रदेश की बहरी सरकार के कानों तक पहुँचाने तथा जब तक उनके साथ न्याय नहीं होता उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े रहेंगे।
अनुपम मिश्रा ने कहा कि ऐसी भीषण गर्मी में लखनऊ के इको गार्डेन में हज़ारों नौजवान भूखे-प्यासे अपने भविष्य के साथ हुई बेईमानी को लेकर आंदोलित हैं और सरकार कान में रूई डालकर बैठी है। ऊपर से प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है कि उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। उनका भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा। तो मैं पूछना चाहता हूँ सरकार से कि इन नौजवानों का क्या क़सूर है जो इन्हें डराया धमकाया जा रहा है?
अनुपम मिश्रा ने मीडिया में प्रेसनोट जारी कर कहा कि सरकार द्वारा ऐसी एजेंसी को परीक्षा के संचालन हेतु क्यों शामिल किया गया जो पहले से ही दागी थी?अनुपम मिश्रा ने माँग करते हुए कहा कि एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर इसकी निष्पक्ष जाँच कराई जाए और दोषियों को दंडित कर सलाख़ों के पीछे डाला जाए।