पूर्व DGP व चांसलर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और विशेष सचिव राजस्व पहुंचे अमेठी के RRPG कॉलेज।

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश लगातार नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। ऐसे में आगामी 11 और 12 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आगाज होगा। इसके प्रारंभ होने से पूर्व आज अमेठी कस्बे के अंतू रोड स्थित RRPG डिग्री कॉलेज में लखनऊ से चलकर आए उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव राजस्व अनुराग पटेल और पूर्व डीजीपी व नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर विक्रम सिंह के साथ अमेठी जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक इलामारन G और अमेठी उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने स्कूली बच्चों के साथ एक दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 में होने वाले रोजगार के अवसर के साथ-साथ भविष्य में व्यवसाय करने संबंधी जानकारी प्रदान की गई और छात्र-छात्राओं से इस संबंध में आने वाली समस्याओं का समाधान भी बताया गया। महाविद्यालय पहुंचते ही सभी अधिकारियों का महाविद्यालय की एनसीसी टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर और सेल्यूट देते हुए स्वागत किया। तत्पश्चात राजर्षि रणंजय सभागार में अतिथियों के द्वारा सरस्वती के चित्र पर माला पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की ओर से कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया और कार्यक्रम के मध्य में सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस दौरान बारी-बारी से सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित जनसमूह को ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 से सृजित होने वाले रोजगार और व्यवसाय के अवसर पर प्रकाश डाला तथा इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संदेश भी बड़े पर्दे पर प्रसारित कर सुनाया गया। पूर्व डीजीपी महोदय के द्वारा महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट शालू मिश्रा और उसके साथी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में मीडिया से बात करते हुए नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रोफेसर विक्रम सिंह ने बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 से पहले इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सशक्त बनाना और उनको कानून के विषय में जानकारी देना बस की अनियमितता को दूर करना तथा बच्चों को यह बताना कि यह कार्यक्रम उनके रोजगार और उनके व्यवसाय में लगने के लिए है। हिंदुस्तान में हम सशक्त हैं यही हमारी शक्ति है उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले लोगों की ऊर्जा और स्फूर्ति बढ़ाने के लिए यह यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जा रही है। जब यह निवेश आएगा तो एकदम बढ़ेगा और जब उधम बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेंगे और जब रोजगार बढ़ेगा तो स्टार्टअप बढ़ेंगे यह सब हमारे बच्चों के लिए ही है। इसके अंतर्गत जो भी उद्यम और स्कीम है वह 14 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के लोगों के लिए है। यहां पर सभी बच्चे 14 वर्ष से अधिक के हैं यह सभी इससे लाभान्वित हो सकते हैं इससे बच्चे ही नहीं बल्कि टीचर और हमारे स्कूल भी लाभान्वित हो सकते हैं।