अमेठीउत्तर प्रदेशखेती-किसानीताज़ा ख़बरबड़ी खबरराजनीतिसियासत-ए-यूपी

अमेठी संसदीय क्षेत्र में कुल 25397 आवारा पशु स्वच्छंद विचरण करते हुए किसानों की फसल कर रहे हैं नष्ट।

महिला व बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सरकारी दावों पर खड़े किए सवाल।

 एक कद्दावर केंद्रीय मंत्री को अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को आवारा पशुओं से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी को लिखना पड़ा है पत्र। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में गांव-गांव अपनी टीम भेजकर आवारा पशुओं के आंकड़ों को कराया है एकत्रित। 

ऐसे में आखिर क्या कर रहा है अमेठी प्रशासन और सरकारी तंत्र ? जो केंद्रीय मंत्री को आवारा पशुओं को गिनवाने के लिए गांव-गांव भेजनी पड़ी अपनी टीम।

केंद्रीय मंत्री की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमेठी जिले में कुल 15269 मिले हैं आवारा पशु जो किसानों की फसलों को कर रहे हैं बर्बाद।

जिसके उपरांत जिलाधिकारी अमेठी और रायबरेली को पत्र के साथ ग्राम सभावार आवारा पशुओं की संख्या की सूची संलग्न करते हुए शीघ्र ही उन्हें पकड़कर पशु आश्रय स्थल भिजवाने की व्यवस्था करने का दिया है निर्देश। 

जिससे संसदीय क्षेत्र के किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से मिले राहत।

अब देखने वाली बात तो यह होगी की केंद्रीय मंत्री के इस पत्र और सूची पर जिला प्रशासन कितना करता है अमल? 

क्या जिले में घूम रहे सभी आवारा पशु पहुंच जाएंगे पशु आश्रय स्थल के अंदर ? या फिर पूर्व की भांति खेतों, सड़कों, कस्बे तथा चौक चौराहों पर आएंगे नजर।

केद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी पांच विधान सभा क्षेत्र के किसानों की फसल को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए पहले धरातल में गांववार उनका आकड़ा चुपचाप जुटवाया और अब जिलाधिकारी अमेठी व रायबरेली को पत्र लिखकर सभी छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल में भेजवाने का प्रबंध करने की बात कही है। पत्र के साथ ब्लाक व गांववार छुट्टा पशुओं का पूरा विवरण भी भेजा गया है। अमेठी संसदीय क्षेत्र में सांसद को महोदया को प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार अमेठी संसदीय क्षेत्र में कुल 25397 आवारा पशु स्वच्छंद विचरण करते हुए किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। जबकि अमेठी जिले में 15,269 छुट्टा पशु मिले हैं। जो किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद महोदया की ओर से किसानों की समस्या को देखते हुए गौरीगंज, अमेठी, तिलोई, जगदीशपुर व सलोन विधान सभा क्षेत्र के सभी विकास क्षेत्रों के एक-एक गांव में टीम भेजकर छुट्टा पशुओं का आकड़ा जुटवाया गया है। जो पशु आश्रय स्थल में रहने के बजाय बाहर हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को छुट्टा पशुओं से हो रही परेशानी को लेकर फिक्रमंद हैं। इसके लिए वह पहले भी कई बार जिला प्रशासन को छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल में भेजवाने की बात कह चुकी हैं। इस बार उन्होंने गांव-गांव अपनी टीम भेजकर छुट्टा पशुओं का पूरा खाका तैयार करवाया है। अमेठी विधान सभा क्षेत्र के गांवों में 7065, गौरीगंज में 1509, जगदीशपुर में 3573 व तिलोई के गांवों में 3122 और सलून विधानसभा क्षेत्र के गांव में कुल 10128 छुट्टा पशु मिले हैं। जिसे गांववार आकड़ों के साथ डीएम अमेठी व रायबरेली को भेजा गया है और शीघ्रता से छुट्टा पशुओं को पकड़ाकर पशु आश्रय स्थल भेजवाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही संसदीय क्षेत्र के किसानों को छुट्टा पशुओं की समस्या से राहत मिल जाएगी।               

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button