मुरादाबाद के 11 छात्र यूक्रेन में फंसे, प्रशासन ने 10 से साधा संपर्क, कलेक्ट्रेट में बनाया गया हेल्प डेस्क
रूस और यूक्रेन की विवाद के बाद पूरे दुनिया में सभी लोग चिंतित हैं. वहीं भारत के सैकड़ों छात्र पढ़ने के लिए यूक्रेन गए हुए हैं, जहां यूक्रेन और रूस में जंग की स्थिति बनी हुई है. वहीं यूक्रेन में मुरादाबाद के रहने वाले 11 छात्र फंसे हुए हैं, जिसमें से 10 छात्रों से मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारी छात्रों के संपर्क में है और उन्हें वापसी लाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. लेकिन एक छात्र से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसके परिजन लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में है. प्रशासन द्वारा छात्र से संपर्क करने का काम कर रही है और सभी मुरादाबाद के रहने वाले 11 छात्रों को वापसी लाने के लिए तैयारी कर रही है. जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है जल्द ही सभी छात्रों को वापस भारत में लाया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारी की जा चुकी है. प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को दिल्ली आने के बाद मुरादाबाद लाने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है.
यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद रूस और यूक्रेन के बीच संकट और भी गहरा हो गया है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने अब तूल पकड़ लिया है. तो वहीं खबर यह भी है कि रूसी हवाई हमलों ने देश भर में सैन्य प्रतिष्ठानों को प्रभावित किया है. क्योंकि उत्तर दक्षिण और पूर्व से जमीनी सेना चली गई. इससे कई यूक्रेनियन बमबारी की आवाज में अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं. तो वही यूक्रेन में भारत के भी लोग फसे हुए हैं, जिनको भारत सरकार द्वारा वतन वापसी का प्रयास चल रहा है.
कलेक्ट्रेट में बनाया गया हेल्प डेस्क
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की भी कुछ लोग यूक्रेन में फंसे हैं, जिसके लिए मुरादाबाद के कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हेल्प डेस्क बनाया गया है. यहां पर यूक्रेन से फंसे लोगों के कॉल आ रहे है और उनका हाल-चाल जाना जा रहे है. लगातार उनसे वार्तालाप कर उनको सकुशल भारत बातचीत लाने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार 11 लोग मुरादाबाद के यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इन 11 लोगों में से आज सुबह मैंने और एडीएम ने आज सुबह 10 बजे 10 लोगों से वार्तालाप की है. एक व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया है.
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि उन लोगों को लाने के लिए भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जा रही है. हम लोग सभी के कांटेक्ट में है और इनके परिजनों की भी कांटेक्ट में है. दिल्ली एयरपोर्ट से उनको घर पहुंचाने की व्यवस्था राज्य सरकार की तरफ से की गई है. फिलहाल वह सभी सुरक्षित हैं और उनको सकुशल वापसी लाने की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके लिए स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. मुरादाबाद में भी हेल्प डेस्क बनाया गया है.
परिजनों के साथ भी लगातार संपर्क में है प्रशासन
मुरादाबाद जनपद में कलेक्ट्रेट में हेल्प डेस्क बनाया गया है. यहां से सभी यूक्रेन में रहने वाले मुरादाबाद के लोगों से जिला प्रशासन की टीम लगातार संपर्क में है. हेल्प डेस्क पर नोडल अधिकारी के तौर पर एडीएम फाइनेस को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें एडीएम फाइनेंस लगातार यूक्रेन में फंसे हुए मुरादाबाद के लोगों के संपर्क में है. इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे हुए मुरादाबाद के लोगों के परिजनों के संपर्क में भी एडीएम फाइनेंस है. एडीएम फाइनेंस द्वारा सभी से संपर्क करके व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि हेल्प डेस्क पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात हैं.