रवि किशन की माँ ने जीती कैंसर की जंग, अभिनेता ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
भोजपुरी व हिंदी फिल्मों के जाने -माने अभिनेता एवं नेता रवि किशन एवं उनके परिवार ने बीते कुछ समय में काफी मुश्किलों का सामना किया। मार्च महीने में रवि किशन के भाई के निधन के बाद अभिनेता ने पिछले महीने ही जानकारी दी थी कि उनकी माँ कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में सभी ने अपनी हिम्मत बनाये रखी और अब एक राहत भरी खबर यह है कि रवि किशन की माँ अब कैंसर से जिंदगी की जंग जीत चुकी हैं।
इसकी जानकारी खुद रवि किशन ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। रवि किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। अपनी मां संग एक तस्वीर साझा करते हुए रवि किशन ने कैप्शन में लिखा, मां ठीक होकर घर आ गई हैं। आप सभी की प्रार्थना, टाटा कैंसर हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर श्री पंकज चतुर्वेदी जी की सोच समझ और ग्रेट सर्जरी स्मूथ ऑपरेशन ने मेरी माँ को नया जीवन दिया। धन्यवाद, आप सभी का दिल से आभार।
साल 1992 में आई फिल्म पीताम्बर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रवि किशन ने हिंदी व भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने अभिनय की खास पहचान बनाई है। रवि किशन इन दिनों राजनीति में सक्रिय हैं और जल्द ही बॉलीवुड फिल्म बूंदी रायता और देहाती डिस्को में अभिनय करते नजर आएंगे।