फ्लाइट में ऋतिक रोशन ने ऐसे की प्रीति जिंटा की मदद, अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर जताया आभार
हाल ही में प्रीति जिंटा लॉस एंजेलस से इंडिया आईं हैं। इस दौरान फ्लाइट में प्रीति की मुलाकात ऋतिक रोशन से हो गई। इस दौरान अभिनेत्री अपने जुड़वा बच्चों के साथ थी। तब ऋतिक रोशन ने स्वयं आगे आकर प्रीति जिंटा के दोनों बच्चों को संभाला और उनकी देखरेख भी की। प्रीति ने अब सोशल मीडिया पर इस बात के लिए ऋतिक रोशन को शुक्रिया कहा है और बताया कि आखिर क्यों वह एक अच्छे पिता हैं।
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम में ऋतिक संग एक फोटो शेयर की है और लिखा, ”कई लोग आपकी जिंदगी में आते हैं और जाते हैं। लेकिन सिर्फ सच्चे दोस्त ही आपके दिल में घर कर जाते हैं। ऋतिक रोशन थैंक्यू सो मच, तुमने आगे आकर एक लंबी फ्लाइट में जय और जिया के लिए मेरी मदद की। अब मैं समझ सकती हूं कि तुम इतने अच्छे और समझदार पिता क्यों हो। तुम्हें ढेर सारा प्यार। खुद बच्चे होने से लेकर अब खुद के बच्चे होने तक, मुझे गर्व है कि हम कितना आगे आ गए हैं और साथ में आगे बढ़ रहे हैं।”
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन ने साथ साल 2003 में राकेश रोशन की फिल्म कोई मिल गया में स्क्रीन शेयर किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। वहीं अब दोनों के वर्कफ़्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा काफी समय से अभिनय जगत से दूरी बनाये हुए हैं। वहीं ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म विक्रम वेधा और फाइटर में अभिनय करते नजर आएंगे।