बिग बॉस फेम एक्ट्रेस एली अवराम का सिंगिंग में डेब्यू, अविना शाह के साथ ‘कुड़ी मैं मीन’ में मचाया तहलका

अविना शाह के ‘कुड़ी मैं मीन’ गाने के साथ बिग बॉस से मशहूर हुई एक्ट्रेस एली अवराम ने बतौर सिंगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. अब तक अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एली का यह पहला गाना है. इस गाने को एली और अविना ने आज वूमेंस डे के खास अवसर पर रिलीज़ करने का फैसला लिया. इस गाने में हमें मशहूर संगीतकार अविना शाह और एली अवराम के बीच एक अच्छी केमिस्ट्री देखने मिल रही है. इस गाने से यह स्पष्ट हो चुका हैं कि दो इंडिपेंडेंट महिलाएं जो अपने सपनो को पूरा करने में विश्वास रखती हैं, वे जब एक साथ आती हैं तो धमाका होना निश्चित है.
‘कुड़ी मैं मीन’ इस गाने की नींव पहले लॉकडाउन के दौरान पड़ी थी, परंतु एली और अवीना इस गाने को रिलीज़ करने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहीं थीं. चूंकि यह गाना महिलाओं के यश को सेलिब्रेट करता है इसलिए इस गाने को वूमेंस डे के अवसर पर रिलीज़ करने का फैसला किया गया. एली अवराम की दमदार डांसिंग स्किल्स से तो सब वाकिफ हैं लेकिन उन्होंने अपने हिडेन टैलेंट से सभी को सरप्राइज़ कर दिया है. इस गाने के लिए एली ने अपनी आवाज़ भी दी है. “कुड़ी मैं मीन” में वे ग्लैमरस, स्ट्रील लुक में नज़र आ रही हैं, जो आपको आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग में उनके दमदार रोल की याद दिलाती हैं.
मल्टी टास्किंग वूमेन हैं एली
बॉलीवुड में अपने इंपैक्टफुल डांस नंबर के लिए जानी जाने वाली, एली अवराम जो आमिर खान के साथ आइटम सॉन्ग “हर फन्न मौला” पर परफॉम कर चुकी हैं उन्हें भारत के फाइनेस्ट डांस टैलेंट में से एक माना जाता है. दिलचस्प बात तो यह है कि कुड़ी मैं मीन के अपने लिरिक्स एली अवराम ने खुद लिखे हैं. इतना ही नहीं इस गाने में अपने मूव्ज को भी उन्होंने ही कोरियोग्राफ किया है और गाने के लिए खुद को स्टाइल भी किया है जो इस बात की ओर इशारा करती है कि एली मल्टी टैलेंटेड और मल्टी टास्किंग वूमेन हैं.
जानिए क्या है एली का कहना
एली अवराम कहती हैं, “यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में बहुत लंबे समय से करना चाहती थी और अविना ने मुझे अपने इस पक्ष को व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया. बतौर क्रिएटिव आर्टिस्ट मुझे डांसिंग, सिंगिंग, परफॉर्मिंग, और गाना बनाने की प्रक्रिया को गहराई से जानने में बहुत मजा आता है. कुड़ी मैं मीन यह गाना एक दमदार महिला जो खुद की रानी है इस बारे में हैं. हमें बेहद खुशी है कि हमने इस गाने को वूमेंस डे पर रिलीज़ किया हैं.”