यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और रूसी हमले के बारे में दी जानकारी है. उन्होंने सुरक्षा परिषद में पॉलिटिकल सपोर्ट देने का आग्रह किया है. दरअसल, रूस की सेना शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस गई है और ताबड़तोड़ हमले किए हैं. विस्फोटों और बंदूकों की आवाज से दहल रहे कीव का भविष्य अधर में है. जेलेंस्की ने संघर्षविराम की अपील की और अपने हताश बयान में चेतावनी दी कि देश के कई शहरों पर हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि रूस के खिलाफ जंग जारी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. हमारी ज़मीन पर एक लाख से अधिक आक्रमणकारी पहुंच चुके हैं. वे आवासीय भवनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. हमने पीएम मोदी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमें राजनीतिक समर्थन देने का आग्रह किया.’ उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि एक साथ मिलकर हमलावर को रोकें!
Spoke with 🇮🇳 Prime Minister @narendramodi. Informed of the course of 🇺🇦 repulsing 🇷🇺 aggression. More than 100,000 invaders are on our land. They insidiously fire on residential buildings. Urged 🇮🇳 to give us political support in🇺🇳 Security Council. Stop the aggressor together!
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 26, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने हिंसा की तत्काल खत्म कर और बातचीत के रास्ते को अपनाने की अपनी अपील को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की. पीएम मोदी ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया. उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से और सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा सुविधा की मांग की.
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको का कहना है कि रूस के हमले में 198 लोग मारे गए हैं और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में तीन बच्चे भी हैं. उनके बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हताहतों में कितने सैनिक और आम नागरिक हैं. गुरुवार को बड़े पैमाने पर हवाई और मिसाइल हमलों तथा उत्तर, पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन में सैनिकों के अभियान के साथ शुरू हुए रूसी आक्रमण में 33 बच्चों सहित 1,115 लोग घायल हो गए.
रूस का दावा, यूक्रेन के 821 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया
रूस की सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर क्रूज मिसाइलों से हमला किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि सेना ने लंबी दूरी की कलिब्र क्रूज मिसाइलों से कई यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया. रूस के हमले की शुरुआत के बाद से सेना ने यूक्रेन के 821 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें 14 हवाई अड्डे और 19 सैन्य कमान केंद्र भी शामिल हैं. इसके साथ ही 24 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, 48 रडार, सात युद्धक विमान, सात हेलीकॉप्टर, नौ ड्रोन, 87 टैंक और आठ सैन्य जहाजों को नष्ट कर दिया है.
कोनाशेनकोव ने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के कितने सैनिक मारे गए और रूसी पक्ष में किसी के हताहत होने का भी उल्लेख नहीं किया. यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसकी सेना ने हजारों रूसी सैनिकों को मार डाला है. दोनों देशों में से किसी के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. कोनाशेनकोव ने दावा किया कि रूसी सेना ने अजोव सागर तट से लगभग 35 किलोमीटर दूर दक्षिणी शहर मेलितोपोल पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है और कहा कि रूस समर्थित अलगाववादियों ने डोनबास के पूर्वी क्षेत्र में महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है.