उत्तर प्रदेश पुलिस को तीन कत्ल करने वाले सीरियल किलर की तलाश, हर तरफ हो रही छानबीन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों एक सीरियल किलर का खौफ बरपा हुआ है। एक के बाद एक करके तीन हत्याएं करने वाला ये सीरियल किलकर के उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली है। इस साइको किलर के संबंध में जानकारी मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस की आठ टीमें मिलकर इस साइको किलर को पकड़ने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक इस सीरियल किलर ने तीन महिलाओं की हत्या को अंजाम दिया है। लखनऊ में इस किलर की अंतिम लोकेशन मिली है। पुलिस लगातार इसे पकड़ने के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है। इस किलर द्वारा की गई हत्याओं के पीछे अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
रैन बसेरों में हो रही धर पकड़
पुलिस इन दिनों रैन बसेरों में छापेमारी कर इस किलर को ढूंढने की फिराक में जुटी हुई है। पुलिस को संभावना है कि आरोपी रैन बसेरों में आसरा बनाकर बैठा हो सकता है। बाराबंकी से लखनऊ के रूट के रैन बसेरों में किलर को ढूंढने के लिए छापेमारी हो रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से पकड़ा जाएगा।
एक तरह से हो रही हत्या
पुलिस का कहना है कि आरोपी किलर ने तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। आरोपी ने तीनों महिलाओं की हत्या को एक ही तरह से अंजाम दिया है। तीनों हत्याओं में महिलाओं का गला घोंटा गया था। पुलिस किलर को ढूंढने के लिए हर जगह छापेमारी करने में जुटी हुई है। पुलिस को सीरियल किलर द्वारा हत्या करने के बाद पहला शव अयोध्या में मिला था, जबकि 17 दिसंबर को बाराबंकी में दूसरी लाश मिली थी। इसके बाद 30 दिसंबर को तीसरी महिला का शव भी पुलिस को मिला था, जो मामला रामसनेहीघाट कोतवाली का था। तीनों हत्याएं एक ही तरह से की गई है। पुलिस ने सीरियल किलर की फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी की है। मगर पुलिस को अब तक आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।