जर्जर बिजली व्यवस्था पर अमीनाबाद अघिशासी अभियन्ता से मिले व्यापारी
लखनऊ। अमीनाबाद नजीराबाद परिक्षेत्र के व्यापारी आज कई दिनों से लगातार चली आ रही बिजली समस्याओं और खम्बो से तारों के मकड़जाल हटाने को लेकर नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में अमीनाबाद के अधिशासी अभियंता एस के अग्रवाल से मिले और उनको समस्याओं का ज्ञापन सोपा। अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने कहा तीन साल पहले अमीनाबाद घंटा घर पार्क में उपकेन्द्र का काम शुरू हुआ था जो अभी तक अधूरा है उसे जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
पीछले कई दिनों से नजीराबाद बाजार में लो वोल्टेज और फयूज उड़ने एवं ट्रिपिंग की समस्या आए दिन बनी हुई हैं। बिजली सप्लाई बन्धित होने से दुकानों पर अंधेरा हो जाता है व्यापार चौपट हो जाता है। बाजार मे खम्बो पर तारो का मकड़जाल है जिसकी वजह से अक्सर शॉट सर्किट से दुकानो में आग लगने की घटनाएं होती हैं जिससे लाखो करोड़ो का नुक्सान होता है। बिजली के पुराने तारों को बदला जाए जिससे जर्जर बिजली व्यवस्था में सुधार हो। मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री आकाश गौतम, अनुज गौतम,उपाध्यक्ष साजिद अली, मो समीर उपस्थित थे। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि वह बाजार का निरीक्षर कर तारों का मकड़जाल हटवाएंगे और व्यवस्था को दुरुस्त करेगें।