Sabarmati Express Derail: कानपुर में ट्रेन हादसा…UP के DGP बोले- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, इस गाड़ी से यात्री गंतव्य के लिए हुए रवाना
कानपुर। कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। देर रात 2:35 मिनट पर हादसा हुआ है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ट्रेन पर इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकरा गया है।
इंजन पर भी टकराने के निशान मिले है। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 70 से 80 के बीच में थी। एक पहिया उतरते ही प्रेशर कम होने पर ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। आईबी, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी यात्रियों के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आने के पश्चात एक विशेष गाड़ी जो की इटावा भिंड ग्वालियर होते हुए अहमदाबाद के लिए चलाई गई। जिसमें सभी यात्रियों को बैठाया गया। इसके बाद बाद उस ट्रेन को 8:02 बजे पर उसे गाड़ी को कानपुर सेंट्रल से रवाना किया गया।
रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088