असली मालिकों को वापिस मिलेंगी अतीक अहमद से छीनी गईं जमीनें, योगी सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम

लखनऊ। अपने रसूख और गुंडई की दम पर अतीक अहमद ने कई मजलूमों की बेशकीमती जमीनें न सिर्फ कब्जाईं बल्कि उनपर निर्माण कराकर करोड़ों रुपये कमाए। अतीक की हत्या के बाद अब लगातार ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जिनकी जमीन अतीक और उसके गुर्गों ने कब्जाईं थीं।
ऐसे लोगों के लिए योगी सरकार एक आयोग का गठन कर सकती है। इस आयोग के जरिये ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा जिनकी जमीन अतीक अहमद के गुर्गों ने धमकाकर या फिर काम पैसे देकर जबरन अपने नाम लिखवा ली थी। सरकार कानूनी प्रक्रिया के जरिये असली मालिकों को उनकी जमीन लौटाएगी।
गौरतलब है कि इसके पहले भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया की जमीनों को गरीबों और लोक कल्याण के लिए अधिग्रहित कर निर्माण करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा अतीक की कई जमीनों और निर्माणाधीन बिल्डिंग को प्रयागराज विकास प्राधिकरण अपने कब्जे में ले चुका है। सूत्रों की मानें तो देश के कई राज्यों में अतीक की अघोषित सम्पत्तियाँ मौजूद हैं।
यूपी सरकार ऐसी सभी सम्पत्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें चिह्नित कर अधिग्रहित करने का काम करेगी। सूत्रों के अनुसार अतीक और उसके परिवार के पास 11 हजार करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। हाल ही में एसटीएफ ने महाराष्ट्र से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ में अतीक और उसके गुर्गों की सम्पत्तियों और उनमें हुए निवेश की जानकारियां जुटाई जा सकती है।