रायबरेली : अधिवक्ताओं ने तहसील गेट खुलवाने को लेकर एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन
रायबरेली। निकाय चुनाव के बाद से ही तहसील का गेट बंद रहने से अधिवक्ताओं सहित वादकारियों की गाड़ियां तहसील परिसर के बाहर सड़क पटरी पर खड़ी होती है। जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे अधिवक्ता आक्रोशित हैं। गुरुवार को बैठक के बाद वकीलों ने परिसर में घूम कर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की। न्यायायिक कार्य से विरत भी रहे। अधिवक्ता गाडियां परिसर में आने की मांग को लेकर अड़े है।
अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में मतगणना के दौरान से अब तक तहसील के सभी गेट बंद कर दिए। छोटे गेट ही खोले जाते है।जिससे अधिवक्ताओं की गाड़ियां अंदर नहीं आ पाती। न ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण गाड़ियों में आए दिन नुकसान होता है। तहसील के सामने जाम की भी लगता है। तहसील के अधिकारी मनमानी पर उतारू है। जल्द ही गेट खुलवा कर अधिवक्ताओ की गाडियां अंदर खड़ी करने का काम न किया गया तो बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों के कारण आम जनों को भी जाम का सामना इस मौके पर राधेश्याम , नागेंद्र सिंह, आदि दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।