शिवनगर कालोनी के लोगों ने विधायक से की ‘सुलभ शौचालय’ की मांग

लखनऊ। लखनऊ के फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड के शिवनगर कालोनी में रहने वाले लोगों को नियमित शौचालय के लिए चोरी छुपी जगह तलाशनी पड़ती है। इस कारण शिवनगर कालोनी के अधिकांश लोगों ने स्थानीय विधायक नीरज बोरा से ‘शुलभ शौचालय’ की मांग की है। शिवनगर कालोनी के लोगों की मांग पर विधायक नीरज बोरा ने लखनऊ के नगर आयुक्त को एक पत्र लिखकर शुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है। विधायक नीरज का कहना है कि जनमानस की असुविधा को देखते हुए शुलभ शौचालय बनवाना जरूरी है। अथवा शौच की समस्या से परेशान प्रत्येक व्यक्ति के घर में शौचालय बनवाया जाये।
विधायक नीरज बोरा के पत्र लिखे जाने के बाद नगर आयुक्त ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को नगर कालोनी समिति के लोगों से सम्पर्क कर आगे की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये हैं। इस मामले में पहल भी होनी शुरू हुई है। गौरतलब है कि अविकसित रूप से बनी कालोनियों की फैलुल्लागंज में भरमार है। इसी में फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में बनायी गयी अविकसित कालोनी शिवनगर के लोगों को बीते कुछ वर्षो से तमाम प्रकार की कठनाईयां उठानी पड़ती रही है। शौचालय की समस्या भी यहां आम समस्या में सुमार है।