लखनऊ में ज्वैलरी शॉप से 40 लाख के जेवर लूटे, बदमाशों ने कारोबारी के सिर पर हथौड़े से किया हमला
लखनऊ : बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान से 40 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली. घटना बाजारखाला इलाके के बुलाकी अड्डे के पास की है. बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर हथौड़े से कारोबारी के सिर पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. व्यापारी ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बुलाकी अड्डा चौराहे तालकटोरा स्थित त्रिवेणी ज्वैलर्स के मालिक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे वह दुकान पर बैठे थे. इस दौरान 4 बदमाश दुकान में दाखिल हुए. वे ज्वैलरी और नकदी लूटने लगे. विरोध करने पर हथौड़े से उनके सिर पर हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर गिर गए. इसके बाद बदमाशों 40 लाख के जेवर व 1.20 लाख रुपये की नकदी लूट ली.
बदमाशों के फरार होने के बाद कारोबारी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस को भी सूचना दी गई. कारोबारी के बेटे नीतीश ने बताया कि पिता को ट्रामा सेंटर ले गए, लेकिन वहां उनका उपचार नहीं हो सका. आईकॉन हॉस्पिटल में उनका इलाज कराया गया.
मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.