दो जिंदगी को जोड़ने वाली है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : असीम अरुण
- समाज कल्याण मंत्री ने सामूहिक विवाह में वर वधु को दी शुभकामनाएं
लखनऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने वर वधु को सुखद व खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। असीम अरूण ने सभी वैवाहिक जोड़े से मुलाकात भी की और उनसे जीवन की तमाम प्रकार की बातों को सुना और अपनी बातों को साझा किया।
मोहान रोड स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण और राज्यमंत्री संजीव कुमार, विधायक योगेश शुक्ला सहित गणमान्य लोगों ने कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी। असीम अरूण कार्यक्रम से जुड़ें नवदम्पत्तियों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया और कहा कि प्रदेश सरकार कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में खुशियां भरने के लिए कार्यक्रमों को करती है। सामूहिक विवाह योजना दो जिंदगी को जोड़ने वाली योजना हैं।
राज्यमंत्री संजीव कुमार ने कहा कि किसी के जीवन में विवाह होना यह सबसे सुखद अनुभव होता है। जीवन में नये रंग और उमंग भरते हैं। ऐसे पल को सजाकर रखा जाता है। जो वैवाहिक जोड़े आज वैवाहिक सूत्र में बंध रहे हैं, उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है। उनकी उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता हूं। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता, नवदम्पत्तियों के परिजन इत्यादि प्रमुख लोग मौजूद रहें।