लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई भगवान महावीर की जयंती

- चारबाग और आशियाना मे निकली शोभायात्रा, भंडारे के हुए आयोजन
लखनऊ। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महामहोत्सव गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों इन्दिरानगर, चारबाग, डालीगंज, याहियागंज, गोमतीनगर, गुड्म्बा, आशियाना, चौक, सहादतगंज आदि जैन मंदिरों से शोभायात्राएं निकाली गयी। शोभा यात्रा में बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो ओर जीने दो, जैन धर्म का आधार है। शाकाहार भोजन करना‘ आदि नारे लगाए गए, जिसके माध्यम से जन जन तक अहिंसा एवं शाकाहार की प्रेरणा देने का प्रयास किया गया।
बीज मंत्रों के द्वारा हुई शांतिधारा
इन्दिरानगर जैन मंदिर के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि विश्व शांति के लिए बीज मंत्रों के द्वारा शांतिधारा की गई। सौधर्म इंद्र बन कर भगवान का सर्वप्रथम अभिषेक सुनील कुमार जैन, राजकुमार जैन, संचित जैन ने किया।
भगवान को पालने में झुलाया गया
गोमतीनगर जैन मंदिर में भगवान महावीर जयंती के मौके पर भगवान का अभिषेक, पूजन कर पालने में झुलाया गया। बाद में राजीव जैन, पीके जैन, आलोक जैन, सूकान्त जैन, निकांत जैन के सहयोग से अक्षय आहार भंडारा का आयोजन किया गया।
आशियाना में निकली शोभायात्रा
आशियाना जैन मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश और मंत्री अजय जैन के नेतृत्व में निकाली गई। इससे पहले झण्डारोहण उ.प्र. जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार जैन ने किया। दीप प्रज्जवलन कमलेश, अभितोष जैन ने किया।
चारबाग में निकली शोभायात्रा
श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा की ओर से भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बग्घी, झंडी ट्राली से सुसज्जित रथ यात्रा दिगंबर जैन मंदिर चारबाग से प्रारंभ होकर नाका हिंडोला, गणेशगंज, अमीनाबाद, श्री राम रोड, लाटूश रोड, मोहन होटल, सब्जी मंडी होते हुए वापस चारबाग जैन मंदिर में समाप्त हुई। जिसमें जैन समाज की महिलाओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान की पालकी चारबाग मंदिर आने पर अभिषेक ,शांति धारा, जय माल, आरती, पालना के कार्यक्रम हुए।
जिसमें भगवान के अभिषेक की बोली पारस जैन ने, जय माल की बोली रवि प्रकाश जैन चारबाग ने अखिलेश जैन ने शांति धारा की बोली ली। रथ यात्रा में मुख्य रूप से सभा के अध्यक्ष विनय जैन, सुभाष जैन,राकेश जैन ,चौक रवि प्रकाश जैन चारबाग अखिलेश जैन, पारस जैन चारबाग, ए के जैन, अनमोल जैन ,के.सी. जैन आदि लोग मौजूद रहे। मंदिर के बाहर सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था समाज की ओर से की गई।
शाम को मुख्य कार्यक्रम महावीर पार्क डालीगंज (हाथी पार्क ) में किया गया। जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व मंत्री परिवहन दयाशंकर सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया व उत्तर विधानसभा से विधायक डा. नीरज बोरा आदि लोग अपने विचार रखे। साथ ही जैन समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।