मिशन-2024 में जुटी भाजपा, सांसदों-विधायकों के अलावा केन्द्रीय मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

- पन्ना प्रमुखों की संरचना की मजबूती पर होगा जोर
लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी को लेकर भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा करीब दो साल पहले ही उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा की दृष्टि से कमजोर 22 हजार बूथों पर सांसदों व विधायकों द्वारा सम्पर्क का कार्य शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के जिन लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के सांसद नहीं हैं ऐसे 14 लोकसभा क्षेत्रों में कमल खिलाने की जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्रियों को सौंपी गयी है। जल्द ही इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में केन्द्रीय मंत्री जनता के साथ संवाद व संपर्क करते नजर आयेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्षों की उपस्थिति में संपन्न बैठक में आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को लेकर योजना बनाई गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि आगामी दिनों में पन्ना प्रमुखों की संरचना पर फिर एक बार नए सिरे से काम किया जायेगा। प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को जन-जन की बात से ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर समूह के साथ सुनना और उससे अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ने का काम भी करना है।
सुनील बंसल ने बताया कि आगामी 20 जुलाई तक प्रदेश के सभी 98 संगठनात्मक जिलों में जिला बैठकें आयोजित की जाएगीं। आगामी 21 अगस्त के बाद प्रदेश का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात् 15 अगस्त तक मोर्चों के प्रशिक्षण सम्पन्न होगें। श्री बंसल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पार्टी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी परिवारों में तिरंगा झंडा पहुंचाने का अभियान प्रारम्भ करेगी। पार्टी प्रदेश के हर घर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मणीय बनाकर राष्ट्र प्रेम का संचार करेगी।