कुशीनगर एयरपोर्ट सिटी साइड में बौद्ध वन का हुआ शिलान्यास
- सांसद, विधायक व जिलाधिकारी ने रोपे बोधिवृक्ष
कुशीनगर। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिटी साइड के नजदीक प्रस्तावित बौद्ध वन में शनिवार को पौधरोपण कार्य का शिलान्यास सांसद विजय दूबे, विधायक पीएन पाठक, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने संयुक्त रूप से किया। मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि के बीच शाल, सागौन, पीपल, आम आदि के 600 पौधे रोपे गए। एयरपोर्ट प्रशासन ने चार एकड़ क्षेत्र में बौद्ध वन विकसित करने के लिए वन विभाग को एनओसी दी है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद विजय दूबे ने कहा कि एयरपोर्ट के निकट यह बौद्धवन बौद्धमहातीर्थ व अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर की पहचान बन जाएगा। सांसद बोले कि बुद्ध के जीवन का अधिकांश समय वन में ही बीता। बुद्ध का वनों से गहरा लगाव था। बौद्ध वन से पर्यटकों को इसकी जानकारी होगी। सांसद ने रोपित पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
विधायक पीएन पाठक ने कहा कि यह बौद्धवन पर्यावरण को शुद्ध व वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखेगा। वर्तमान परिवेश में ऑक्सीजन बैंक के लिये पौधरोपण सभी के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए।जिलाधिकारी एस राजलिंगम बौद्ध वन का भविष्य में और विस्तार किए जाने की बात कही।
प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहां बुद्ध से सम्बंधित लगभग छह सौ पौधों का रोपण किया गया है। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने किया। एसडीएम गोपाल शर्मा, तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश चमन, एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी, प्रबंधक सुरक्षा संतोष मौर्य, प्रबंधक सिविल अमर सिंह, रेंजर अखिलेश दूबे ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई।