डिंपल ने यूपी सरकार को बताया बड़ा मगरमच्छ, जौनपुर में बोलीं- BJP की पूरी टीम को क्लीन बोल्ड कीजिये
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक पूर्व सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शनिवार को दो जनसभाओं को संबोधित किया. मड़ियाहूं विधानसभा से सपा उम्मीदवार सुषमा पटेल और मछलीशहर सुरक्षित सीट से सपा उम्मीदवार डॉ. रागिनी सोनकर के लिए चुनावी सभा संबोधित करने पहुंची थी. दोनों स्टार स्टार प्रचारकों ने सपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता से अपील की. समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर पुनः अच्छे दिन आएंगे. जनता को महंगाई से राहत मिलेगी.
डिंपल यादव ने यूपी सरकार को बताया बड़ा मगरमच्छ
मछलीशहर (सुरक्षित) विधानसभा में सपा प्रत्याशी डॉ. रागिनी सोनकर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने मौजूदा योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ऐसी सरकार है जिसने पूरे उत्तर प्रदेश का भविष्य निगल लिया है. उन्होंने कहा कि मड़ियाहूं और मछलीशहर विधानसभा से अपनी बहन-बेटी को जिताकर भेजने की आप सब की जिम्मेदारी है.
यूपी से बीजेपी की पूरी टीम को क्लीन बोल्ड कीजिये
डिंपल यादव ने बिना नाम लिए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सुना है, जौनपुर में क्रिकेट ज्यादा खेला जाता है, लेकिन हम इस बार युवाओं से कहेंगे कि बीजेपी की पूरी टीम को क्लीन बोल्ड कर दीजिए.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित होने के बावजूद यूपी पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पा रही थी. जबकि धनंजय सिंह का जौनपुर में क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल हुआ था. समाजवादी पार्टी ने उस वीडियो को ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जातिविशेष से जुड़े माफियाओं को संरक्षण देनें का आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था.
बीजेपी वालों को कोल्ड स्टोरेज में जाना पड़ेगा
जौनपुर में समाजवादी कार्यकर्ताओ का उत्साह और तेवर देखकर डिंपल यादव ने कहा कि लगता है, अब बीजेपी वालों को कोल्ड स्टोरेज में जाना पड़ेगा. उन्होंने आने वाले 7 मार्च को साइकिल पर वोट करके समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की.
किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, महंगाई बढ़ी
डिंपल यादव ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी होगी, लेकिन उनकी आय दोगुनी होने की जगह आधी हो गयी, महंगाई चरम पर है.
उत्तर प्रदेश में बेरोजगार हैं युवा
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं. किसी को नौकरी नहीं मिली. पेपर लीक हो रहे हैं. क्या कोई भी उपयोगी मुख्यमंत्री ऐसा करेगा? यहां के युवा बेरोजगार घूम रहे है. सरकार बनने के बाद सबको नौकरी दी जाएगी.
प्रदेश में महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित
उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े को उठाकर देखें तो प्रदेश में अपराध के आंकड़ें बढ़ें हैं. महिलाओं के साथ जघन्य अपराध बढ़ा है. सभी ने देखा है कि हाथरस और उन्नाव की बेटी के साथ क्या हुआ. हाथरस की बेटी को अंतिम संस्कार तक नहीं नसीब हो सका. डिंपल ने कहा कि सरकार बनने पर कानून व्यवस्था का राज कायम होगा. यूपी पुलिस ने 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. 22 लाख नौकरी और इंटर पास छात्राओं को एकमुश्त 36 हज़ार रुपये दिया जाएगा. डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम भी घटेंगे.