हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी, दो पर मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद। हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई। कच्चा टूण्डला निवासी योगेश कुमार ने दुर्गेन्दर जीत और मुन्ना कुमार जाटव के खिलाफ भावनाओं को भड़काने के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दोनों नामजद आरोपितों ने अपनी फेसबुक पोस्ट में हिन्दू धर्म के 133 करोड़ देवी-देवताओं के लिये अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर इस पोस्ट को वायरल किया है।
पीड़ित का कहना है कि वह तीन अप्रैल को जब अपनी फेसबुक आईडी देख रहा था, उसी समय उसकी फेसबुक आईडी पर दुर्गेन्दर जीत की आईडी से यह पोस्ट दिखाई दी, इस पोस्ट को मुन्ना कुमार जाटव ने भी शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि इस पोस्ट से सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले लोगों की और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस पोस्ट से हिन्दू समाज में काफी रोष है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि दुर्गेन्दर जीत की आईडी से पहले भी कई ऐसी पोस्ट की गई हैं। जिससे शहर का माहौल खराब रहने की संभावना रहती है। योगेश कुमार ने पोस्ट का स्क्रीन शॉट्स भी पुलिस को दिया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार का कहना है कि योगेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।