आजमगढ़ : व्यवसायी की हत्या से नाराज परिवार ने कस्बा बाजार में लगाया जाम
- बाल काटने को लेकर हुए विवाद में व्यवसायी की हुई थी हत्या
आजमगढ। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइनहा बाजार में बुधवार की रात बाल काटने को लेकर हुए विवाद में नाई ने व्यवसायी की कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी। इस घटना से नाराज परिवार ने ग्रामीणों की मदद से गुरुवार को कस्बा बाजार में जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने परिवार को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।
कोइनहा बाजार निवासी शिवशंकर बाक्स का कारोबार करता था। बुधवार को घर के सामने ही सैलून में बाल कटवाने के लिए गया था। जहां उसका नाई मोहम्मद परवेज से बाल काटने को लेकर झगड़ा हो गया। मामला मारपीट पर पहुंच गया तो परवेज शिवंशंकर को कैंची मारकर घायल कर फरार हो गया। परिजन गंभीर रूप से घायल शिवशंकर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजन गुरुवार को कोइनहा बाजार में जाम लगाकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। तनाव की स्थिति को देखते हुए ऐहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में अभी तक बाल काटने का ही विवाद सामने आया है।