कुशीनगर के सुंदरीकरण के लिए 2.30 करोड़ की योजना लांच, चार टूरिस्ट बसें भी चलेंगी

- कुशीनगर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण ने शुरू कराया कार्य
कुशीनगर। कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) ने कसया नगर समेत हेरिटेज जोन के सुंदरीकरण के लिए 2.30 करोड़ की योजना लांच की है। कसाडा के अध्यक्ष व आयुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन जी ने योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्वीकृत कार्य में 96.85 लाख की लागत वाली गांधी चौक टू अमिय चौक सड़क चौड़ीकरण व सुंदरीकरण, विद्युत लाइन शिफ्टिंग की योजना समेत कुल आठ परियोजनाएं शामिल हैं। कसाडा ने निजी आर्किटेक्ट फर्म बिल्डिंग डिजाइनर से योजनाएं तैयार कराई है।
गांधी चौक के व्यस्ततम यातायात के नियंत्रण व जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डिवाइडर बनाकर सड़क को टू लेन किया जाएगा व ट्रैफिक वन वे किया जायेगा। पैदल यात्रियों के निर्वाध आवागमन के लिए किनारों पर पाथ वे बनाए जायेंगे। रात में चौक रंग बिरंगी रौशनी से जगमग दिखे इसके एंटीक लाइटें लगाई जायेगी। प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रीन बेल्ट विकसित कर अमलतास, पाम, मौलश्री, अशोक आदि हरे भरे पौधे लगाए जायेंगे। विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा।
देवरिया रोड से हिरण्यवती घाट तक 16.55 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य व घाट के समीप पार्क की चारदीवारी व छह अदद यात्री शेड के निर्माण कार्य के लिए 47.36 लाख खर्च किये जायेंगे। रामाभार स्तूप के समीप पार्किंग व फूड जोन के लिए 21.38 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। कुशीनगर में चार अदद टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर के निर्माण के लिए 8.47 लाख, देवरिया रोड के रामाभार मोड़ पर भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए 5.86 लाख और विभिन्न स्थानों पर साइनेज, संकेतक, बोर्ड आदि लगाए जाने के लिए 3.89 लाख स्वीकृत किए गए हैं।
चलेंगी चार टूरिस्ट बसें
कसाडा हेरिटेज जोन समेत शहर घूमने के लिए चार टूरिस्ट बसें चलवायेगा। इसके लिए 29.50 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। निर्माता कंपनी 15 दिवस के भीतर बसों की आपूर्ति कर देगी। टूरिस्ट बस सुविधा होने से पर्यटक आसानी से हेरिटेज जोन समेत, शहर व आस पास के दर्शनीय, पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का दर्शन कर सकेंगे।
पर्यटन को ध्यान में रखकर बनी हैं योजनाएं
क़साडा के सचिव व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने योजनाओं की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि सभी योजनाएं पर्यटन को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। अन्तर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो जाने के बाद कसाडा व नगरपालिका पर शहर के सुंदरीकरण व संसाधनों की स्थापना का दबाव बढ़ गया है। पर्यटक टूरिस्ट बस से घूमने निकले तो उन्हें शहर साफ सुथरा व सुव्यवस्थित व सुंदर दिखे ऐसी कोशिश सभी को करनी चाहिए।