आगरा में युवती के घर में घुसे दारोगा को ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में पकड़ा, खंभे से बांध पीटा, निलंबित

आगराः जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक गांव में युवती के घर घुसे दारोगा को ग्रामीणों ने घेर लिया. जब ग्रामीणों ने दरवाजा खुलवाया तो वह नग्न अवस्था में मिला. इस पर ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा. वहीं, पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ग्रामीणों के मुताबिक एत्मादपुर के थाना बरहन में तैनात दारोगा संदीप कुमार को गांव में रविवार रात 11 बजे युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. दारोगा नग्न अवस्था में था. ग्रामीणों ने दारोगा को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा. दारोगा को खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा.
दारोगा से मारपीट की सूचना पर एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह सहित अन्य फोर्स पहुंची. दारोगा को मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 माह से लगातार दरोगा गांव में आ रहा था. ग्रामीणों की उसकी हरकतों पर शक था. रविवार देर रात दारोगा एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ गांव में पहुंचा. दारोगा एक घर में घुस गया और पुलिसकर्मी वापस चला गया.
ग्रामीणों ने पहले काफी देर तक गेट खुलवाने की बात कही लेकिन दरवाजा नहीं खुला. ग्रामीणों ने जबरदस्ती दरवाजे को खोला तो दारोगा आपत्तिजनक स्थिति में मिला. ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बनाकर खंभे से बांधकर जमकर मारपीट की.
आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रतिंदर पाल सिंह ने दारोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं, युवती का कहना है कि दारोगा घर में आता था और उसे डरा-धमकाकर गंदा काम करता था. रात में भी उसे डराकर गंदा काम किया.