IPL 2022 में SRH के लिए ओपनिंग करेंगे केन विलियमसन, इस बल्लेबाज का मिलेगा साथ, टॉप-7 का भी खुलासा
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं. दो दिन तक चली मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने स्क्वॉड को मजबूत कर लिया है और अब माथापच्ची होगी, तो सिर्फ प्लेइंग इलेवन के लिए. वैसे ज्यादातर टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर डालने पर प्लेइंग इलेवन तैयार दिखती है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मामले में स्थिति थोड़ी अलग है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने अपने ज्यादातर बड़े खिलाड़ियों को नीलामी में गंवा दिया. खास तौर पर दिग्गज ओपनर और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के जाने से ओपनिंग जोड़ी की परेशानी है. लेकिन SRH ने इसकी भी तैयारी कर ली है और अपनी नई ओपनिंग जोड़ी की पहचान कर ली है.
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने बताया है कि नए सीजन में टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान केन विलियमसन और युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर रहेगी. मुथैया ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, “अभिषेक शुरू से ही हमारी योजना का हिस्सा था. वह पिछले सीजन में काफी अंदर-बाहर रहा, लेकिन हम इस बार उसे ज्यादा दायित्व देना चाहते हैं. हम उसे केन के साथ ओपनिंग करवाना चाहते हैं. इससे हमें दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का अच्छा संयोजन मिल जाएगा.” हैदराबाद ने अभिषेक वर्मा को 6.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम के साथ दोबारा खरीदा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन के अंत में टीम के लिए कुछ मैचों में ओपनिंग की थी.
प्लेइंग इलेवन में इन 7 को मिलेगी जगह
इतना ही नहीं, मुथैया मुरलीधरन ने टीम की प्लेइंग इलेवन की भी शुरुआती तस्वीर पेश की. श्रीलंकाई दिग्गज ने प्लेइंग इलेवन के शुरुआती 7 खिलाड़ियों के बारे में बताते हुए कहा, “केन और अभिषेक पारी की शुरुआत करेंगे. उनके बाद तीसरे नंबर पर एडन (मार्करम), चौथे पर राहुल (त्रिपाठी), पांचवें पर निकोलस पूरन, छठें पर (अब्दुल) समद और सातवें पर वॉशिंगटन (सुंदर) रहेंगे. ये हमारे संभावित शीर्ष सात बल्लेबाज हैं.”
SRH ने गंवाए बड़े सितारे
हैदराबाद ने नीलामी से पहले सिर्फ कप्तान केन विलियमसन, युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को ही रिटेन किया था. हैदराबाद के पास डेविड वॉर्नर जैसा दिग्गज भी था, लेकिन फ्रेंचाइजी और वॉर्नर के बीच सीजन के दौरान रिश्ते बिगड़ गए थे और दोनों के रास्ते भी अलग हो गए थे. वॉर्नर के अलावा टीम ने जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, राशिद खान और जेसन होल्डर जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया था और इनमें से किसी को भी वापस नहीं खरीदा.