12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता : हरियाणा और तमिलनाडु फायनल में पहुंची

- रविवार को खेला जाएगा फानल मुकाबला, 3/4 स्थान के लिए महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच होगी भिड़ंत
भोपाल। हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप-2022 प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को सेमी फायनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमी फायनल मुकाबला हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 5-2 से पराजित किया, जबकि दूसरा सेमी फायनल मुकाबला हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु और कर्नाटक हॉकी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में तमिलनाडु ने 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता प्रतियोगिता 6 से 17 अप्रैल, 2022 तक भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर खेली जा रही हैं। फायनल मुकाबला रविवार, 17 अप्रैल को हरियाणा और तमिलनाडु की टीमों के मध्य अपरांह 3045 बजे खेला जायेगा, जबकि 3/4 स्थान के लिए प्रातः 8.00 बजे से महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
पहला सेमी फायनल मुकाबला-हॉकी हरियाणा और हॉकी महाराष्ट्र
प्रतियोगिता में शनिवार को पहला सेमी फायनल मुकाबला हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में हरियाणा के खिलाड़ी दीपक ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 21वें मिनट में हरियाणा के तीन नं. जर्सी खिलाड़ी दीपक ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 24वें मिनट में महाराष्ट्र के कप्तान तालेब शाह ने पेनॉल्टी स्ट्रोक से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। मैच के 27वें मिनट में हरियाणा के खिलाड़ी रवि ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-1 कर दिया।
मैच के तीसरे क्वार्टर के 45वें मिनट में हरियाणा के खिलाड़ी पंकज ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम का स्कोर 4-1 पर पहूंचा दिया। मैच के चोथे क्वार्टर के 50वें मिनट में हरियाणा के जर्सी नं. तीन खिलाड़ी दीपक ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम निर्णायक बढ़त दिलायी। स्कोर 5-1 रहा। मैच के 52वें मिनट में महाराष्ट्र के कप्तान तालेब शाह ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 5-2 पर पहूंचा दिया। इसके पश्चात दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और यह सेमी फायनल मुकाबला हरियाणा ने 5-2 से जीतकर फायनल में जगह बनाई।
दूसरा सेमी फायनल मुकाबला- हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु विरूद्ध हॉकी कर्नाटक
प्रतियोगिता में शनिवार को दूसरे सेमी फायनल में तमिलनाडु और कर्नाटक की टीमों के मध्य रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। तीसरे क्वार्टर के 44वें मिनट में तमिलनाडु के खिलाड़ी जे. जोशुआ वेस्ली ने पहला फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के चौथै क्वार्टर के 50 वें मिनट में तमिलनाडु के खिलाड़ी सुंदरपंड़ी ने अपनी टीम के लिए दूसरा फील्ड गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के 54वें मिनट में तमिलनाडु के खिलाड़ी सरवना कुमार ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिलाई। इसके पश्चात दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। इस मुकाबले को तमिलनाडु की टीम ने 3-0 से जीतकर फायनल में प्रवेश किया।