
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने घोषणा की कि भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा। संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार, निवर्तमान उपाध्यक्ष के पद की अवधि की समाप्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए चुनाव कार्यकाल की समाप्ति से पहले पूरा किया जाना आवश्यक है। चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की उपस्थिति में एक बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।