
अग्निपथ योजना को लेकर अब राजनीतिक संग्राम छिड़ा हुआ है। कांग्रेस ने पूरी तरीके से इस योजना का विरोध करने का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के नेता इस योजना के विरोध में जंतर-मंतर पर सत्याग्रह कर रहे हैं। कांग्रेस के सत्याग्रह में प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी सहित पार्टी के कई और दिग्गज नेता मौजूद है। इस दौरान पार्टी नेता सचिन पायलट ने कहा कि कोविड के बहाने से आपने (सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।