
अफगानिस्तान में वर्तमान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर लगातार सवाल उठते रहते हैं। हाल में ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गुरुद्वारे में विस्फोट की खबर आई थी। इस विस्फोट में एक सिख सहित दो लोगों की मौत हुई थी जबकि कई घायल बताए गए थे। काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक भारत ने अफगानिस्तान में रहने वाले सिखों को ई-वीजा देने की घोषणा की है। खबरों में बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में 100 से अधिक सिखों और हिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर ई-वीजा प्रदान की है। वर्तमान में अफगानिस्तान के हालात पर भारत काफी करीब से नजर बनाए हुए हैं। इस ई-वीजा को ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी हासिल किया जा सकता है।