सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बाद परेशान थे सलमान खान, हेल्थ चेकअप के लिए अपने डॉक्टरों की टीम को भेजा!
बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान के उनके को-स्टार्स के साथ कि बॉन्डिंग के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सलमान जिसको अपना मान लेते हैं उसके लिए हर चीज करते हैं. सलमान दोस्ती का रिश्ता निभाने में पक्के हैं, इसके इंडस्ट्री के लोगों से कई उदाहरण सुनने को मिलते हैं. हाल ही सलमान ने अपनी दोस्ती की एक और मिसाल पेश की है. पिछले दिनों एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के हार्ट की सर्जरी की खबर ने सभी को सरप्राइज कर दिया. चारों तरह उनके चाहने वाले उनके लिए दुआएं करने लगे. फिर उनके हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की खबर आई. अब मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान उनके हार्ट सर्जरी के दौरान उनकी सेहत की पूरी जानकारी ले रहे थे और जब सर्जरी हो गई तो सुनील की जांच के लिए अपने डॉक्टरों की टीम भेजी.
सलमान खान ने डॉक्टरों से कहा था सुनील की सेहत पर नजर रखने के लिए
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान को जब सुनील के हार्ट सर्जरी की खबर लगी तब वो उनके हालात पर बारीक नजर रखे हुए थे. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और सुनील एक दूसरे के बेहद करीबी दोस्त हैं. जब हॉस्पिटल में सुनील थे ताभ भाईजान ने उनकी सेहत पर कड़ी नजर रखी. सलमान ने अपने बीइंग ह्यूमन के लिए काम करने वाले डॉक्टरों की टीम से कहा कि वो इस बात का ख्याल रखें कि सुनील की सेहत में सुधार हो. उनके दिल के धड़कन पर नजर रखें.
सुनील को दिल का पड़ा था दौरा
सुनील ग्रोवर की अचानक से हार्ट की सर्जरी वाली खबर ने उनके करीबियों और चाहने वालों को परेशान कर दिया. सीने में दर्द होने के बाद उन्हें मुंबई की एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. बाद में पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. कोविड 19 की जांच के बाद वो कोविड पॉजिटिव भी पाए गए थे. इन सबके बाद सलमान ने अपनी डॉक्टर्स की टीम को भी सुनील की सेहत का ख्याल रखने के लिए कहा.
आपको बता दें, सलमान खान और सुनील ग्रोवर बहुत करीब हैं. सुनील ने सलमान के साथ 2019 में आई।फिल्म ‘भारत’ में काम किया था. सुनील अभी अपनी एकवेब सीरीज में काम कर रहे हैं. उनकी सेहत बिगड़ने पर कई साथियों और फैंस ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.