बजट 2022: ‘वर्क फ्रॉम होम’ के खर्च पर सरकार देगी टैक्स छूट, 50 हजार से 1 लाख होगा स्टैंडर्ड डिडक्शन!
कोविड महामारी के चलते वेतनशुदा लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. साल 2020 से यह सिलसिला चल रहा है. कई लोगों की नौकरी गई है तो कई लोगों की सैलरी कटी है. जिन लोगों की नौकरी बच गई उन्हें घर से काम करना पड़ रहा है. इससे उनका कई तरह का खर्च बढ़ गया है. इंटरनेट, टेलीफोन, फर्नीचर और बिजली का बिल पहले से ज्यादा बढ़ गया है. कोविड से पहले इन खर्चों की टेंशन नहीं थी क्योंकि छोटे खर्च ऑफिस से मिला जाया करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. इसलिए आगामी बजट में वेतनशुदा लोग सरकार से वर्क फ्रॉम होम अलाउंस की उम्मीद करते हैं.
कर्मचारियों का मानना है कि कंपनी अगर इस तरह के अलाउंस का फायदा नहीं दे सकती तो सरकार ही टैक्स में कुछ छूट दे जिससे कि खर्च की भरपाई की जा सके. ब्रिटेन में वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को टैक्स रिलीफ देने के लिए सरकार ने खास नियम बनाए हैं. भारत के कर्मचारी भी आगामी बजट में कुछ वैसी ही घोषणा की उम्मीद लगाए बैठे हैं.