नयी दिल्ली। लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने बुधवार को कहा कि उसने अपने ई-ट्रॉन श्रेणी के ग्राहकों को देशभर में चार्जिंग स्टेशनों पर पहुंचने में मदद करने के लिए एक ऐप पेश किया है। जर्मनी की कंपनी ने माईऑडीकनेक्टऐप पर ‘चार्ज माई ऑडी’ पेश किया है, जो इस उद्योग में ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने वाला ऐसा पहला ऐप है। इस एप्लिकेशन में इस समय पांच चार्जिंग भागीदार- आर्गो ईवी स्मार्ट, चार्ज जोन, रेलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयनचार्ज और जियॉन चार्जिंग हैं, जो ई-ट्रॉन मालिकों के लिए लगभग 750 चार्जिंग केंद्र तक पहुंच सुनिश्चित करते हैं। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने पीटीआई-से बातचीत में कहा कि कंपनी वाहन मालिकों के अनुभव को जानने के लिए लगातार उनके संपर्क में है।
उन्होंने कहा, “हमें ग्राहकों से कुछ जानकारियां मिल रही हैं। जहां देशभर में कई चार्जर उपलब्ध हैं, वहीं प्रत्येक चार्जर के लिए प्रत्येक ऐप डाउनलोड करना एक बड़ी परेशानी है। कभी-कभी जब वे चार्ज पर पहुंचते हैं तो यह चालू नहीं होता है इसलिए हमने ऐसी चुनौतियों को हल करने की कोशिश की है।” ढिल्लन ने कहा कि इसलिए कंपनी ने एक ऐप तैयार किया है जो माईऑडीकनेक्टऐप का अंग है और इसने पांच चार्जिंग केंद्र संचालकों के साथ समझौता किया है। उन्होंने कहा, “ग्राहक इससे न सिर्फ अपने वाहन को चार्ज कर सकेगा, बल्कि गंतव्य मार्ग पर उपलब्ध चार्जिंग केंद्रों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बना सकता है।” ढिल्लन ने कहा कि चार्ज माई ऑडी कई ऐप डाउनलोड करने की परेशानी से बचाता है।