उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
अग्निपथ योजना: विरोध के बीच योगी की युवाओं से अपील, आप किसी बहकावे में न आएं

लखनऊ: सेना में भर्ती के लिए सरकार ने अग्नीपथ योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत सरकार 4 वर्षों के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करेगी। उसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा। अब इसी को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बिहार में इस प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपील की है। योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा है कि अग्नीपथ योजना युवाओं के भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। युवा किसी बहकावे में ना आए।