UPTET Result 2022: यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित, इस तरह चेक करें रिजल्ट
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET 2021 परिणाम आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले बीते दिन UPTET 2021 अंतिम आंसर की जारी की गई थी। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर यूपीटेट रिजल्ट जारी हो चुका है। जो उम्मीदवार 23 जनवरी को आयोजित हुई यूपीटेट 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि UPTET-2021 की संशोधित उत्तर कुंजी गुरुवार यानी 7 अप्रैल को जारी कर दी गई थी।
इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर पर 38 फीसदी यानि 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 28 फीसदी यानि 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट बेहतर रहा है। पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे।
UPTET Result 2021: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे लॉगिन बटन पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब रिजल्ट पेज पर अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन करें
स्टेप 4: मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड कर लें
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास जरूर सेव कर लें
इस कारण टल गए थे रिजल्ट
UPTET 2021 का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में किया गया था। प्राथमिक स्तर और माध्यमिक स्तर की UPTET परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए 20 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। 22 दिसंबर, 2021 के सरकारी आदेश के अनुसार, संशोधित उत्तर कुंजी 23 फरवरी, 2022 को परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा घोषित की जानी थी और परिणाम 25 फरवरी, 2022 को फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाना था। हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव के कारण यूपीटेट के परिणाम घोषित नहीं किए गए थे।