जिन घरों में लगे हैं बीजेपी के झंडे, उनको नहीं मिलेगा लोहिया आवास और पेंशन: जियाउद्दीन रिजवी
बलिया: सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जियाउद्दीन रिजवी ने अपने घरों पर बीजेपी का झंडा लगाने वालो को सरकारी योजना से वंचित रखने की बात कही है. उन्होंने ग्राम प्रधान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ग्राम प्रधान जी इन लोगों का सूची जरूर बना लीजिएगा. जब सपा की सरकार आएगी तो इन्हें लोहिया आवास पेंशन के लाभ से वंचित रखा जाएगा.
चुनाव के आखिरी समय तक राजनेता और प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बलिया जिले के सिकंदरपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी जियाउद्दीन रिजवी ने भी जनता को लुभाने की कोशिश की है. सपा प्रत्याशी जियाउद्दीन रिजवी ने बन्नकहरा गांव में एक छोटे से जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने जैसे ही माइक हाथ में लिया, तो उन्होंने देखा कि उस गांव में अधिकांश घरों पर बीजेपी के झंडे लगे हुए हैं.
कई घरों में बीजेपी के झंडे लगा हुआ देख उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि जो लोग बीजेपी के झंडे अपने घरों पर बांध रखे हैं, उनकी सूची जरूर बना लेना. क्योंकि इस गांव को 50 लोहिया आवास मिलेगा, जिसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपये का होगा. ये आवास गरीब लोगों को दिया जाएगा. जिन लोगों ने अपने घरों में बीजेपी का झंडा लगा रखा है, उन लोगों को लोहिया आवास और पेंशन से वंचित रखा जाएगा.