उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदेशलखनऊ
अंसल टाउनशिप में घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और प्रणव अंसल को जारी किया नोटिस, चार हफ्ते में मांगा जवाब
अंसल टाउनशिप घोटाले में प्रणव अंसल की ज़मानत को चुनौती देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और प्रणव अंसल को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रणव अंसल की ज़मानत को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है. इस मामले में सुप्रीम को कोर्ट ने यूपी सरकार और प्रणव अंसल को नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है.
सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल कर अंसल टाउनशिप घोटाले में अंसल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील अंसल के बेटे प्रणव अंसल की ज़मानत को रद्द करने की मांग की गई है. लखनऊ अंसल टाउनशिप में घोटाले में विभूतिखंड, गोमतीनगर, हजरतगंज, पीजीआइ समेत अलग-अलग थानों में करीब 25 मुकदमे धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में दर्ज हैं.