गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या

गोसाईंगंज के कपेरा मदारपुर गांव में जगराना (60) की हत्या गांव के ही छात्र ने ईंट और रॉड से पीटकर की थी। 15 मार्च से लापता जगराना का शव खंडहर में पड़ा मिला था। करीब एक सप्ताह बाद रविवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए छात्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त ईंट और रॉड बरामद कर लिया है।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक गोसाईंगंज के कपेरा मदार पुर गांव में 15 मार्च को समान लेने निकली जगराना लापता हो गई। बेटे मनोज ने गुमशुदगी उसी दिन शाम को थाने में दर्ज कराई। 16 मार्च की दोपहर जगराना का शव गांव में एक खाली पड़े खंडहरनुमा मकान में पड़ा मिला। सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। संदेह के आधार पर मृतका के बेटे मनोज ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। तीनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस ने गांव में पुराने विवाद को खंगालना शुरू किया तो एक व्यक्ति पर संदेह हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर विधि छात्र तुषाल उर्फ विशाल वर्मा को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
लघुशंका करने से किया मना, आपत्ति करने पर दी गाली
डीसीपी दक्षिणी के मुताबिक पूछताछ में विशाल ने बताया कि 15 मार्च की सुबह वह खंडहरनुमा मकान के पास लघु शंका कर रहा था। इसी बीच जगराना वहां से निकली। उसे देखकर गालियां देने लगी। उसने शुरूआत में कोई विरोध नहीं किया, लेकिन करीब पहुंचकर उसे लगातार गालियां दे रही थी। इस पर आपत्ति की तो जगराना गालियां देनी और तेज कर दी। नाराज छात्र ने महिला के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद मकान में पड़े ईंट से जगराना के चेहरे पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिये।
गला पकड़ा छूट गई तो पैर पकड़कर खींचा
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश तिवारी के मुताबिक छात्र ने कुबूल किया कि गालियां देने का विरोध किया तो वह उसे मारने दौड़ी। इस पर विशाल ने गला पकड़कर खंडहर की तरफ ले जा रहा था। हाथ छुड़ा लिया तो भड़क गया और जगराना का पैर पकड़कर खींचते हुए अंदर लेकर गया। ताबड़तोड़ वार से जगराना ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को खंडहर के एक दीवार की तरफ छिपाया और उस पर मिट्टी डाल दी। ताकि खून न दिखे। वहीं, शव के बारे में लोगों को कुछ दिनों तक पता न चले।
ईंट और रॉड को नहर में फेंका
इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद रॉड और ईंट को अपनी बाइक में छिपाया। इसके बाद नहर में ले जाकर फेंक दिया। पूछताछ में पुलिस से कहा कि अपने मां-पिता से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। इसलिए उनको कोई गाली देगा तो बर्दाश्त नहीं कर पाता हूं।