इटावाउत्तर प्रदेशबड़ी खबर
सैफई में एक मंच पर जुटा समाजवादी कुनबा, अखिलेश, रामगोपाल और शिवपाल ने एक साथ मनाई होली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई महोत्सव पंडाल में होली समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। बता दें कि 40 साल से ज्यादा समय से मनाई जा रही सैफ़ई की पारंपरिक होली में सपा परिवार के सभी लोग एक साथ एक मंच में आकर होली मनाते हैं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत परिवार कई सदस्य मंच पर मौजूद हैं। सपा परिवार में शिवपाल के अलग पार्टी बनाने के बाद यह पहला मौका है जब सपा के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर आए हैं। अखिलेश ने मंच पर मौजूद सभी से मिलकर होली की बधाई दी। शिवपाल ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव के पैर छूकर के आशीर्वाद लिया।