अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरधर्म-आस्थाबड़ी खबरराजनीतिलाइव टीवी

अमेठी के राजेश अग्रहरी ने नए साल के प्रथम दिन और अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर 50 लाख रु.का मसाला डेढ़ लाख नगद और 370 टीवी रोगियों का पुष्टाहार का किया दान।

अपनी क्षमता में ऐसे ही मनाना चाहिए जन्मदिन।

आज से नए वर्ष का आगाज हो गया है । वर्ष 2024 का आज प्रथम दिन है। यह दिन अमेठी जनपद के लिए हमेशा खास रहता है । क्योंकि अमेठी जनपद ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर प्रदेश के जाने-माने उद्योगपति एवं अमेठी जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला का जन्मदिन रहता है। नए वर्ष के प्रथम दिन और अपने जन्मदिन की उपलक्ष्य में राजेश मसाला हमेशा पुनीत का कार्य किया करते हैं। ऐसे में इस बार राजेश मसाला के द्वारा जिले के सभी पंजीकृत 370 टीवी रोगियों को गोद लिया गया और उनके दवा इलाज सहित खाने पीने की सामग्री एवं पुष्टाहार का वितरण किया गया। इस मौके पर अमेठी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के प्रभारी डॉक्टर आलोक त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद थे। इसी के साथ-साथ राजेश अग्रहरी ने GNM के अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रही एक गरीब घर की छात्रा को पढ़ाई जारी रखने के लिए 30 हजार रुपए नगद दिए गए। यही नहीं इस छात्रा के साथ 6 अन्य ऐसे लोगों को जो किसी न किसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। उनको दवा इलाज समुचित ढंग से करने के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद वितरित किया। लगभग 500 वर्षों के बाद रामलला अपने स्थाई मंदिर परिसर में पहुंचेंगे । आगामी 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके बाद से अयोध्या में पूरे देश से लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा। ऐसे में अयोध्या में बृहद लंगर की व्यवस्था की गई है । जहां पर बाहर से आने वाले लोगों को मुफ़्त भोजन प्रसाद दिया जा सके। यह भोजन प्रसाद तैयार करने में जितने भी मसाले की आवश्यकता होगी। वह राजेश मसाला परिवार के द्वारा संपूर्ण मसाला राम काज में अर्पण किया जाएगा। जिसके क्रम में आज उसकी पहले खेप अमेठी कस्बा स्थित राजेश मसाला फैक्ट्री से रवाना की गई। मसाले से भरी साथ पिकअप वाहन को राजेश मसाला ने हरी झंडी दिखा कल रवाना किया इस पिकअप वैन में 70 क्विंटल मसाला मौजूद है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। इस प्रकार राजेश मसाला के द्वारा नए वर्ष और अपने जन्मदिन का सेलिब्रेशन 50 लाख रुपए दान करके किया गया जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है और यह क्षेत्र देश और समाज के लिए अनुकरणीय है। विशेष रूप से उन धन पशुओं के लिए अनुकरणीय है । जिनके पास अथाह धन संपदा भरी पड़ी है पर वह किसी के भी काम की नहीं है। जब आईटी की रेट पड़ती है तो नोटों की मशीन गिनते गिनते थक जाया करती है। लेकिन गरीब आदमी भूख से तड़पता रहता है इलाज के लिए तड़पता रहता है पर किसी गरीब असहाय और निशक्त लोगों के कोई काम नहीं आता है।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button