अमेठी स्थित होटल में छापे से मचा हड़कंप एक होटल सीज बाकी सभी ताला लगा कर भागे।
5 सितंबर को लखनऊ स्थित होटल लेवाना कांड किसी से छुपा हुआ नहीं है। इस होटल में अचानक आग लग जाने से जहां 4 लोगों की जलकर मौत हो गई थी वहीं पर 10 लोग घायल हो गए थे। एक तरह से यह होटल लाक्षागृह में तब्दील हो गया था। इस भीषण अग्निकांड के बाद शासन प्रशासन की निगाहें लगातार होटलों के ऊपर तिरछी हुई है। इसी अग्निकांड के बाद अमेठी जनपद में लगातार होटलों की चेकिंग और छानबीन की जा रही थी। जिसमें विभिन्न होटलों के द्वारा मनकों को पूरा ना करने पर उन्हें समय भी दिया गया था कि वह तय समय के भीतर होटल के सभी मानक पूरा कर ले। लेकिन इसके बावजूद होटल मालिकों में कहीं जूं तक नहीं रेंगी। इसके संबंध में अमेठी प्रशासन के द्वारा समय-समय पर होटल मालिकों के साथ बैठक कर मानक पूरा करने हेतु निर्देशित भी किया गया था। लेकिन कुछ होटल मालिक इतने लापरवाह निकले कि उनके द्वारा मानकों की अवहेलना कर लगातार होटल संचालित किया जा रहा था। जिस पर जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमेठी जिला मारन G के संयुक्त निर्देश पर अमेठी पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी होटल मालिकों को नोटिस तामील कराया गया। लेकिन कुछ होटल मालिकों ने उस नोटिस का ना तो जवाब देना उचित समझा और ना ही मांगों को पूरा करना। अब यही उन पर भारी पड़ गया है डीएम और एसपी के निर्देश पर आज देर रात अमेठी की उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को लेकर अमेठी कस्बे के सुल्तानपुर रोड स्थित होटल पर्ल कॉन्टिनेंटल पर छापा डाला। जहां पर मौजूद होटल कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन को मानक के तहत होटल चलाने संबंधित का कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के द्वारा तत्काल होटल पर्ल कॉन्टिनेंटल को सील कर दिया गया। इस होटल के सील किए जाने की कार्यवाही जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई जिसके कारण पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन कस्बे के ही दुर्गापुर रोड स्थित होटल रेनबो पहुंचा। जहां पर होटल रेनबो के मालिक मनीष भालोठिया को पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही होटल में ताला बंद कर मालिक और कर्मचारी सहित मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के द्वारा होटल मालिक को से संपर्क साधने का प्रयास किया गया किंतु विफल रहा। अतः पुलिस प्रशासन को बैरंग ही वापस आना पड़ा। वही मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी ललन सिंह ने बताया कि अभी अभियान चलाया गया है और चेकिंग की जा रही है। जो भी इस तरह मानक विहीन होटल संचालित हो रहे हैं सभी को सीज किया जाएगा।