उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

जीबीसी-4.0 में बोले पीएम मोदी, जनता को 100% लाभ देना ही सच्चा सेक्युलरिज्म

लखनऊ। पीएम मोदी ने जीबीसी यानि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन कर दिया इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब यूपी में खौफ का माहौल था, लोग निवेश तो छोड़ो यहां आने से भी डरते थे। लेकिन यूपी को योगी जी ने बदलकर रख दिया है। यूपी में कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे बहुत अ्छा लगाता है कारण है यहां से सांसद होना। यहां से सांसद हूं तो आप लोगों से भावनात्मक लगाव है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष के सेल्युलरिज्म पर भी प्रहार कियाष पीएम मोदी ने कहा कि जनता को सौ फीसदी लाभ देना ही सच्चा सेक्युलरिज्म है। हमारी बीजेपी सरकारें इसी दिशा में काम कर रही हैं।

यूपी से प्रतिस्पर्धा करें सभी राज्य: मोदी

पीएम मोदी ने सभी राज्यों से कहा कि वो पालिटिक्स ना करें बल्कि वो यूपी से सीख लेकर अपने राज्य को आगे बढ़ाएं। पीएम मोदी ने कहा कि आप बताइये आप अपने राज्य के लिए क्या करने वाले हैं। मैं आपकी मदद से लिए तैयार बैठा हूं। सारे राज्य विकसित होंगे तभी भारत भी विकसित होगा। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को योगी जी ने एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है ये बहुत गर्व की बात है। इससे साबित होता है कि सीएम योगी यूपी के लिए क्या क्या करने का इरादा रखते हैं।

बदलाव की होनी चाहिए सच्ची इच्छा: प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि यूपी में डबल इंडन की सरकार बने सात साल हो चुके हैं। आज लेट नहीं रेड कार्पेट कल्चर पैदा हुआ है। यूपी में ना केवल क्राइम कम हुआ बल्कि बिजनेस का भी कल्चर भी पैदा हुआ। यूपी में आज विश्वास का माहौैल हबना है। डबल इंजन की सराकर ने दिखा दिया है कि अगर बदलाव की सच्ची इच्छा है तो बदलाव से कोई रोक नहीं सकता है। आज यूपी से होने वाले एक्सपोर्ट दो गुना हो चुके हैं। आज बिजली उत्पादन हो या ट्रांसमिशन। यूपी अग्रिम पंक्ति में खड़ा दिखाई दे रहा है। आज यूपी में सबसे ज्यादा हाईवेज हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

यूपी में ही चल रही पहली रैपिड रेल

यहीं नहीं यूपी में ही रैपिड रेल भी चल रही है। यूपी में नदियों का इस्तेमाल अब मालवाहक जहाज के रूप में किया जा रहा है। इससे यूपी को ही नहीं देश को भी फायदा हुआ है। आज नदियां भी ट्रांसपोर्ट का अच्छा माध्यम बनी हैं। इससे ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी कम हुआ है। आज आप दुनिया में कहीं भी जाएं भारत को लेकर बहुत सकारात्मक माहौल है। मैं अभी हाल में कतर से आया हूं आज दुनिया भारत के लिए भरोसे से भरा हुआ है।

आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है। आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की पूरी गारंटी मान रहा है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।”

हमने लखपति दीदी योजना को अमलीजामा पहनाया

पीएम ने कहा कि हमने लखपति दीदी योजना भी चलाई है। हमने सेल्फ हेल्प से इन बहनों को जोड़ा है। हमने अब तक एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बना दिया है। हमारा लक्ष्य है कि हम कुछ ही दिनों में तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बना दें। यूपी में जो डीफेंस कारिडोर के अलावा विभिन्न कारिडोर बन रहे हैं उससे एमएसएमई उद्योगो को बहुत फायदा होगा।

odop से व्यापारी हो रहे सशक्त: पीएम

ओडीओपी से व्यापारी तेजी से सशक्त हो रहे हैं। अब तो हम 13 हजार करोड़ की पीएम विश्वकर्मा योजना लेकर आए हैं। इससे लाखों विश्वकर्मा परिवार को जोड़ा जाएगा। जिससे वो बिना गारंटी का लोन बैंकों से ले सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सकते हैं।

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का अपमान किया। उनको कभी भारत रत्न नहीं दिया केवल अपने परिवारों को ही भारत का सबसे बड़ा सम्मान देते रहे। ये अत्यंत की खेद की बात है। आज हम देश के किसानों को निरंतर सशक्त कर रहे हैं। आप हम किसानों को प्राकृतिक खेती और मिलेट्स की पैदावार के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज गंगा जी के मैदानों में भी प्राकृतिक खेती हो रही है।

उत्तम प्रदेश से उद्यम प्रदेश बन रहा यूपी: सीएम योगी

सीएम योगी ने जीबीसी को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। ये सब पीएम मोदी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही हो संपन्न हो पा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी ना केवल नौकरी और रोजगार देने वाला राज्य बना है बल्कि कृषि के क्षेत्र में भी काम हो रहे हैं। आज लाखों नौजवानों को रोजगार देने का काम यूपी कर रहा है। आज यूपी में सही योजनाओं से निवेश का माहौल बना है।

विकसित यूपी की भी रखेंगे नींव: मुख्यमंत्री

आज पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 लाख करोड़ का निवेश यूपी में प्रस्तावित है। आज यूपी उत्तम प्रदेश से उद्यम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है। हम बहुत जल्द विकसित यूपी की भी नींव रखने जा रहे हैं। आज अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा है। ये भी आप सभी के आशीर्वाद से संभव हुआ है। यूपी एक समय बदनाम था यहां लोग निवेश तो छोड़िये यहां आने से भी घबराते थे जिसको लेकर हमने माहौल बदला है। आज यूपी आत्मनिर्भता के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। यहां पर सबसे बड़ा रोड और ट्रेन नेटवर्क है। ये ही नहीं यूपी सबसे बड़ा एयरपोर्ट का भी हब बनकर उभरा है।

सीएम ने कहा कि सुरक्षित निवेश यानि उत्तर प्रदेश, यह अब लोग खुद ही कहने लगे हैं। ये सब हमारी सरकार की नीतियों से संभव हुआ है। पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन डालर की इकोनामी बनाने का लक्ष्य रखा है। सीएम योगी ने कहा कि वो पीएम मोदी को वो आश्वस्त करते हैं कि यूपी को लेकर पीएम का जो विजन है वो हम लोगों का मिशन है। हम लोग हर हाल में पीएम मोदी के अनुरूप यूपी को बनाकर रहेंगे। यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा।

पीएम मोदी के राज में 10 साल में हुआ अभूतपूर्व बदलाव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जीबीसी में कहा कि आज देश 10 साल में यूपी और देश लगातार आगे बढ़ रहा है। देश को आगे बढ़ाने में पीएम मोदी और सीएम योगी का सबसे बड़ा योगदान है। एक समय यूपी को गलत सोच के साथ देखा जाता था। लोग यूपी को संदेह से देखते थे। लेकिन सीएम योगी ने सूबे में सारे देश की सोच को बदलकर रख दिया है।

आज उद्योगपतियों के लिए यूपी में अवसर खुल रहे हैं। आज एक तरफ तो उद्योग लग रहे हैं तो दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार भी मिल रहे हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि यह तो एक शुरुआत है आगे आगे देखिये होता है क्या।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश और सूबे को विश्व पटल पर आगे ले जाएंगे। ऐसा मैं विश्वास व्यक्त करता हूं। राजनाथ सिंह ने कहा कि वो पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं कि वो उनके संसदीय क्षेत्र में आए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणादायक है। जहां सामान्य जन प्रतिनिधि समस्या देखता है, वहां प्रधानमंत्री समाधान देखते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास हो रहा। दस साल में अपने भारत के विकास की जो नीव रखी है उससे सबको विश्वाश है की देश बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेशक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में जो प्रयास किए हैं उसका परिणाम ही है कि आज यहां ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह हो रहा है।

PM मोदी के मार्गदर्शन और CM योगी के नेतृत्व में जिस तरह उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है उससे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह निवेश लाने की दिशा में पथप्रदर्शक समारोह साबित होगा।

जीबीसी में लगी प्रदर्शनी का पीएम ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर दिया है। उनके साथ सीएम योगी और पूरी योगी कैबिनेट मौजूद है। इसके साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का संबोधन शुरू

सूबे के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कार्यक्रम में संबोधन देते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के यशस्वी नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं से जनजन को लाभ हो रहा है। आज सभी खुशहाल दिख रहे हैं……

 10 लाख करोड़ के निवेश से यूपी बनेगा नंबर वन

लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह पर  उत्तर प्रदेश CM के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, “आज 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो रहा है…पिछले साल के इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपए के MOUs हुए थे…उत्तर प्रदेश की ये पहल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश में नबंर-1 बनाएगा और उत्तर प्रदेश को रोज़गार में भी नंबर-1 बनाएगा।”

पहले यूपी का नाम सुनकर भागते थे लोग

लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह पर राज्य के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है, उसी दिशा में यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है… पहले जिस उत्तर प्रदेश से लोग भागते थे आज उसे ही सुरक्षित गंतव्य समझकर लोग यहां आ रहे हैं।”

पीएम मोदी-सीएम योगी यूपी को बना रहे सोने की चिड़िया

लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश वासियों को बधाई देना चाहता हूं… उत्तर प्रदेश जो कभी सोने की चिड़िया था उसे फिर से PM मोदी और CM योगी सोने की चिड़िया बना रहे हैं।”

यह है निवेश का महाकुंभ: स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह पर राज्य के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “यह निवेश का महाकुंभ है। पहले उत्तर प्रदेश को कोई देखता नहीं था लेकिन CM योगी और PM मोदी के आने के बाद निवेश बढ़ा है। आज देश, दुनिया से लोग यहां निवेश के लिए आ रहे हैं…”

विपक्ष की आदत है सवाल उठाना!: जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह पर राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, “यह ऐतिहासिक पल है। सरकार जो कहती है वह करती है, जो समझौते ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए थे उसपर विपक्ष ने बड़े प्रश्न उठाए थे लेकिन आज वह दिन आ गया है… आगे उत्तर प्रदेश में और निवेश आएगा।”

पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ

जीबीसी में भाग लेने के लिए पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। उनका विमान चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर गया है। यहां से वो सीधे कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना होने वाले हैं। पीएम मोदी के स्वागत को सीएम योगी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।

राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल रवाना

जीबीसी-4.0 में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल रवाना हो गए हैं। वो एयरपोर्ट से गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए हुए रवाना हो गए हैं।

पीएम मोदी आज यूपी में करेंगे 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में करीब 34 लाख रोजगार के अवसरों की संभावनाओं के द्वारा भी खुल जाएंगे।

लोककलाकार कर रहे नृत्य का अभ्यास, दिख रहे खुश

पीएम मोदी और सीएम योगी अभी फिलहाल संभल में हैं। वो यहां कल्कि धाम के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उनके साथ सीएम योगी भी हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में कुछ ही देर में पीएम मोदी सीएम योगी के साथ जीबीसी में भाग लेंगे। इसी को लेकर लोककलाकार पीएम मोदी के आगमन से पूर्व अपने कार्यक्रमों की तैयारियां कर रहे हैं। वो नृत्य का अभ्यास कर रहे हैं। सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

हिंदुजा ग्रुप के अध्यक्ष के वक्तव्य से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की बस कुछ ही देर में शुरुआत होने वाली है। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में हिंदुजा ग्रुप के अध्यक्ष धीरज अहूजा अपना वक्तव्य देंगे उसके बाद सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ जेपी पार्क, आईएनजीकेए के सीईओ सुमन पल्वरर, टॉयलेट ग्रुप के एमडी जीनल मेहता, एडवर्ब टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष जलज मेहता अपनी बात रखेंगे। जिसके बाद सीएम योगी यूपी के उद्योगों के अनुरूप भविष्य की योजनाओं पर अपनी बात रखेंगे। इस मौके पर रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी अपनना संबोधन देंगे। इस मौके पर पीएम मोदी को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी।

पीएम के स्वागत को लोक कलाकार तैयार

पीएम मोदी दोपहर के बाद राज लखनऊ पहुंचने वाले हैं इसको लेकर लोक कलाकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक तरफ नृतक तैयार दिख रहे हैं तो वहीं लोकगीत गाने वाले कलाकार भी तैयार दिख रहे हैं। सभी पीएम मोदी के आगमन को लेकर काफी खुश दिख रहे हैं।

पीएम मोदी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेंगे मौजूद

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राउंड ब्रेकिंग सैलरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मौजूद रहेंगे। यह समय लखनऊ पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में या बाहर किसी तरह की व्यवस्था न हो इसके लिए विशेष इंतजार किए गए। व्यवस्थाओं में किसी तरह की समस्या न हो इसको लेकर पहले ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने धारा 144 लागू कर दी है।

राजधानी के चप्पे चप्पे पर तैनात है खाकी

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट की ओर से एसपी रैंक के चार अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के 12 अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रैंक के 31 अधिकारी, 79 इंस्पेक्टर,416 सब इंस्पेक्टर, 37 महिला सब इंस्पेक्टर, 1739 मुख्य आरक्षी, 318 महिला आरक्षी को फील्ड में तैनात किया गया है। इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय की ओर से भी पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

डीजीपी मुख्यालय की ओर से पांच पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी,10 अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी, 24 पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी, 25 इंस्पेक्टर , 140 सब इंस्पेक्टर, 15 महिला सब इंस्पेक्टर, 520 मुख्य आरक्षी, 50 महिला आरक्षी की तैनाती की गई है। साथ ही पांच कंपनी अर्धसैनिक बलों को चिन्हित महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात किया गया है। ‌

रूट डायवर्जन

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम होने के चलते इस रूट को डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 16 ट्रैफिक इंस्पेक्टर,123 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर,190 मुख्य आरक्षी व 600 आरक्षी को अलग-अलग तैनाती दी गई है। कार्यक्रम के दौरान विजयपुर से आईजीपी चौराहे होकर पिकअप की तरफ वाहनों को जाने पर रोक लगाई गई है। कार्यक्रम के दौरान यह वाहन  विजयपुर से बाय मंत्री आवास रोड होकर किसान बाजार के सामने मधुर मार्केट के पुराने ओवर ब्रिज से लोहिया पर चौराहे की तरफ जाएंगे।

 

लोहिया पार्क चौराहे से ओवरब्रिज के ऊपर तिराहे से लोहिया विंग की तरफ आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा यह ट्रैफिक सीधे पॉलिटेक्निक होकर जा सकेगा।

किसान बाजार रोड से मेघा मोटर तिराहे से आईजीपी चौराहे की तरफ निकलने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा यह ट्रैफिक सिनेपोलिस तिराहे से विजयपुर होकर कामता की तरफ लोहिया पथ की लिए निकलेगा

हाईकोर्ट मोड़ से आईजीपी चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा यहॊ हाईकोर्ट से बांस मंडी तिराहे होकर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की तरफ पॉलिटेक्निक के लिए जा सकेगा।

Khabri Adda

Khabri Adda Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2019. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2019.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button